शोभना शर्मा, अजमेर। अजमेर सरस डेयरी आगामी 10 दिन बाद यानी एक अप्रैल से किसानों व पशुपालकों को दूध खरीद के भाव ₹3 प्रति लीटर बढ़ा कर देगी । डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी द्वारा की गई इस घोषणा से किसानों के चेहरों पर दूध-सी सफेदी जैसी मुस्कान फैल गई है। अजमेर सरस डेयरी ने गुरुवार को खरीद मूल्य की बढ़ी हुई दर के आदेश जारी कर दिए हैं। डेयरी अध्यक्ष राम चन्द्र चौधरी ने बताया कि ₹3 प्रति लीटर या 50 पैसे प्रति फैट कि दर से डेयरी द्वारा दूध खरीद में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में किसानों व पशुपालकों को ₹5 प्रति लीटर संबल राशि पूर्व में दी जा रही है। 1 अप्रैल से इस बढ़ोतरी के लागू होने के पश्चात किसानों को ₹56 रुपए प्रति लीटर का खरीद भाव दिया जाएगा । पशुपालकों को अब एक अप्रैल से ₹9 प्रति फैट कि दर से भुगतान किया जाएगा, इसमें से 25 पैसे प्रति फैट हिस्सा राशि के रूप में संघ में जमा की जाएगी । इस प्रकार पशुपालकों को 8.75 रुपए प्रति फैट का भुगतान किया जाएगा ।
डेयरी द्वारा पशुपालकों को एक अप्रैल से यह बढ़े हुए भाव देने से लगभग 15 लाख रुपए अधिक मिलेंगे । डेयरी द्वारा प्रति माह 4.50 करोड रुपए का भुगतान अधिक किया जाएगा। डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने पशुपालकों व किसानों से आग्रह किया कि अपने पशुओं से प्राप्त दूध अजमेर सरस डेयरी में देकर अच्छे भाव का लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वह पशु खरीद में बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं ,इसमें डेयरी का जितना हो सकेगा किसानों एवं पशुपालकों का सहयोग किया जाएगा।