शोभना शर्मा । अजमेर नगर निगम का 10 दिवसीय दशहरा महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर तक जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा। इसके साथ ही, गरबा महोत्सव 3 से 11 अक्टूबर तक आजाद पार्क में आयोजित होगा, जहां मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।
नगर निगम के पार्षदों ने डांडिया और गरबा महोत्सव आयोजित करने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद जगह की कमी के चलते इसका आयोजन आजाद पार्क में कराने का निर्णय लिया गया। आयोजन की तैयारियों के तहत आजाद पार्क की सफाई भी अगले दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
रामलीला के अलावा, 7 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे नगर निगम प्रांगण से राम बारात निकलेगी, जो पूरे शहर में घूमेगी। महोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को पटेल स्टेडियम में रावण दहन के साथ होगा, जहां शाम 7 बजे दशानन के पुतले का दहन किया जाएगा।
नगर निगम और पार्षदों ने आयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियों को अपने हाथों में लिया है, ताकि महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।