शोभना शर्मा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के जवाहर रंगमंच में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भाग लेते हुए कहा कि अजमेर को इस बार बजट में काफी सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 वर्षों से अजमेर के साथ एक तरह से सौतेला व्यवहार होता रहा है, लेकिन अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रगति की दिशा में काम किया जा रहा है।
देवनानी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर को बड़ी सौगातें दी हैं। चाहे आईटी पार्क हो या शिक्षा के क्षेत्र में विकास, वित्त मंत्री ने अजमेर की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि चार और बजट आने वाले हैं और उम्मीद जताई कि अजमेर को और भी सौगातें मिलती रहेंगी।
देवनानी ने यह भी कहा कि अजमेर का ऐतिहासिक महत्व है और यह शहर राजधानी बनने का भी हकदार था, लेकिन दुर्भाग्यवश, जयपुर को राजधानी बनाया गया। इसके बावजूद, अब अजमेर के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अजमेर के साथ आगे कोई सौतेला व्यवहार नहीं होगा और शहर को उसकी वास्तविक पहचान मिलेगी।
देवनानी, जो पांचवीं बार विधायक बने हैं और भाजपा सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं, ने अजमेर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। समारोह के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नेतृत्व में अजमेर के विकास में और तेजी आने की उम्मीद जताई।


