शोभना शर्मा। अजमेर के विकास की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को वार्ड 79, जम्भेश्वर नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पहले बजट में अजमेर को सैकड़ों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं मिली हैं। यह शहर शीघ्र ही अग्रणी शहरों की कतार में शामिल होगा।
जल परियोजनाओं में बड़ा निवेश
अजमेर में जल आपूर्ति सुधारने के लिए 270 करोड़ रुपये की लागत से तीन रिजर्वायर बनाए जाएंगे। बीसलपुर बांध से पानी की आवक बढ़ाने के लिए इंटेक वेल निर्माण होगा, जिससे शहर को 7 टीएमसी तक पानी उपलब्ध होगा। फॉयसागर को ईआरसीपी परियोजना से जोड़ने और पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त फीडर जोड़े जाएंगे।
स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार
शहर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। टीबी अस्पताल भवन में एम्स स्तर का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा क्षेत्र में एक सैटेलाइट चिकित्सालय भी बन रहा है।
पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा
पर्यटन के विकास के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी और चामुंडा माता मंदिर तक रोपवे की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, 50 इलेक्ट्रिक बसों के साथ पर्यावरण हितैषी यातायात को बढ़ावा दिया जाएगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना हो रही है, जिसके लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है।
अन्य प्रमुख परियोजनाएं
40 करोड़ रुपये की लागत से नया रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा। एथलेटिक एकेडमी और स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से अजमेर का सर्वांगीण विकास होगा और शहर एक नई पहचान बनाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित रहे