मनीषा शर्मा , अजमेर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार को मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके साथ ही, आगामी दिनों में कोहरा और भारी सर्दी का भी अनुमान लगाया गया है।
गुरुवार को पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। दोपहर में ही वाहनों को हेडलाइट्स जलानी पड़ी। शाम होते ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो बाद में तेज बारिश में बदल गई। यह इस सर्दी के मौसम की पहली मावठ है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 5.3 डिग्री की गिरावट आई है। इस दौरान तापमान क्रमशः 24.3, 20.5, 20.3 और 19 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 1.8 डिग्री की गिरावट हुई। रात का तापमान क्रमशः 13.3, 11, 10.7 और 11.5 डिग्री दर्ज हुआ। अनुमान है कि अगले पांच दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है।
कोहरे में हादसा:
शुक्रवार सुबह घुघरा घाटी क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि दीवार के पास खाई थी। यह घटना कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से हुई।
सर्दी का अलर्ट और ओलावृष्टि की संभावना:
मौसम विभाग ने 28 से 31 दिसंबर के बीच कोहरे और भारी सर्दी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, अगले कुछ दिनों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति के अनुसार सतर्कता बरतें।
अजमेर में यह मौसम बदलाव किसानों के लिए राहत तो लाया है, लेकिन कोहरे और बारिश के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और वाहन धीरे चलाएं।