मनीषा शर्मा। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के तहत युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू की गई थी और अब इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में 4 वर्षों के लिए सेवा देंगे। इसके साथ ही, चयन के लिए निर्धारित मानकों और सैलरी स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria):
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा, जिसमें न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या आईटी में 3 वर्षीय डिप्लोमा, जिसमें कुल 50% अंक हों।
भौतिकी और गणित के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स, जिसमें 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit):
आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अर्थात, 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच जन्म हुआ हो। विशेष वर्गों के लिए आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स के नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (Selection Process):
अभ्यर्थियों को चयन के लिए कुल पांच चरणों से गुजरना होगा:
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
दस्तावेजों का सत्यापन
मेडिकल टेस्ट (चिकित्सा परीक्षण)
अंतिम मेरिट सूची के अनुसार चयन
वेतन संरचना (Salary Structure):
अग्निवीर वायु के रूप में चयनित उम्मीदवारों को चार वर्षों तक सेवा के दौरान वर्षवार निम्न वेतन मिलेगा:
पहला वर्ष: ₹30,000 प्रति माह
दूसरा वर्ष: ₹33,000 प्रति माह
तीसरा वर्ष: ₹36,500 प्रति माह
चौथा वर्ष: ₹40,000 प्रति माह
इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सेवा निधि, बीमा, और प्रशिक्षण आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply):
उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
होमपेज पर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरें।
फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।