latest-newsबारांराजनीतिराजस्थान

अंता उपचुनाव: निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर से मचा बवाल, कांग्रेस नेता गुंजल ने दी सफाई

अंता उपचुनाव: निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर से मचा बवाल, कांग्रेस नेता गुंजल ने दी सफाई

मनीषा शर्मा।  बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच अब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी जोरदार एंट्री कर दी है। इस बीच उनके एक पोस्टर ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। यह पोस्टर अंता विधानसभा के खैराली गांव में लगाया गया, जिसमें नरेश मीणा के साथ कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल की तस्वीर दिखाई दी। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

गुंजल ने दी सफाई, कहा— “मैं कांग्रेस के साथ हूं”

जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने तुरंत ही फेसबुक पर एक पोस्ट कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, “खैराली गांव में नरेश मीणा के फ्लेक्स पर मेरी तस्वीर लगाई गई है, जो पूरी तरह से गलत है। मेरी सभी से विनम्र प्रार्थना है कि कोई भी मेरी तस्वीर किसी निर्दलीय या अन्य उम्मीदवार के साथ न लगाए। मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के साथ हूं।” गुंजल ने आगे यह भी कहा कि उनका किसी अन्य दल या प्रत्याशी से कोई संबंध नहीं है। उनकी तस्वीर का उपयोग केवल कांग्रेस पार्टी के प्रचार में ही किया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई उनकी तस्वीर का दुरुपयोग करता है, तो यह भ्रामक और अनुचित होगा।

“हमारी तरफ से कोई पोस्टर नहीं लगाया गया” — नरेश मीणा के निजी सचिव

पोस्टर विवाद बढ़ने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की टीम ने भी स्पष्टीकरण जारी किया। उनके निजी सचिव राकेश बैसला ने बताया कि शनिवार को वे खैराली गांव में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसी स्थानीय समर्थक ने यह पोस्टर लगाया हुआ था। बैसला के अनुसार, “जो लोग इन नेताओं को पसंद करते हैं, उन्होंने ही यह पोस्टर लगाया था। हमारी तरफ से ऐसा कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है।” इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि पोस्टर किसी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि स्थानीय समर्थकों की व्यक्तिगत पहल थी। बावजूद इसके, यह मामला अब कांग्रेस और निर्दलीय खेमे के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

अंता सीट की पृष्ठभूमि: कंवरलाल मीणा के सजा बाद खाली हुई सीट

अंता विधानसभा सीट पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई थी। कंवरलाल मीणा को 20 साल पुराने एसडीएम पर पिस्तौल तानने के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद मई 2025 में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। कंवरलाल मीणा वसुंधरा राजे खेमे के माने हुए नेता थे और 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के मंत्री प्रमोद जैन भाया को हराया था। नियमों के अनुसार, किसी भी सीट के खाली होने के छह महीने के भीतर उपचुनाव करवाना अनिवार्य होता है। इसी के तहत अब 11 नवंबर 2025 को अंता विधानसभा में वोटिंग होगी और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

त्रिकोणीय मुकाबले से बढ़ा रोमांच

अंता उपचुनाव अब तक कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन निर्दलीय नरेश मीणा के उतरने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। नरेश मीणा इलाके में युवाओं के बीच लोकप्रिय माने जाते हैं और उनका एक मजबूत सामाजिक आधार भी है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, मीणा वोट बैंक इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां इस वर्ग को साधने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

कांग्रेस के लिए असहज स्थिति

पोस्टर विवाद ने कांग्रेस को असहज कर दिया है। एक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ लगातार चुनावी रैलियों में भाजपा पर हमला बोल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता की तस्वीर का सामने आना विपक्ष को हमला करने का मौका दे रहा है। भाजपा नेताओं ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस अब खुद तय नहीं कर पा रही कि उसका असली उम्मीदवार कौन है।”

11 नवंबर को होगा मतदान, 14 को आएगा नतीजा

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर

  • नाम वापसी की तिथि: 28 अक्टूबर

  • मतदान तिथि: 11 नवंबर

  • मतगणना: 14 नवंबर

प्रचार अभियान जोरों पर है। कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को दोबारा मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई थी, पर अब पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द नाम का ऐलान होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading