latest-newsक्राइमजयपुरदेशराजस्थान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

शोभना शर्मा। राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ गई है। सोमवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से राजस्थान खेल परिषद को भेजी गई, जिसमें लिखा गया था—”ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।”

इस धमकी से खेल परिषद के दफ्तर में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड सहित कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। स्टेडियम को खाली करवाकर करीब 7 घंटे तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पूरे परिसर में चला सर्च ऑपरेशन

सर्च ऑपरेशन के दौरान SMS स्टेडियम के मुख्य मैदान, खिलाड़ियों के हॉस्टल, खेल परिषद के कार्यालय और राजस्थान क्रिकेट अकादमी (RCA) की इमारत को बारीकी से खंगाला गया। सुरक्षा बलों ने हर कोना छाना लेकिन जांच के अंत तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

खेल विभाग के सचिव और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरपर्सन नीरज कुमार पवन ने बताया कि पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बार है जब स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस कारण से स्टेडियम परिसर को पूरी तरह से खाली करवाकर किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

शाम 6:30 बजे बंद हुआ सर्च ऑपरेशन

करीब सात घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शाम 6:30 बजे पुलिस ने कार्रवाई बंद कर दी और स्टेडियम को सुरक्षित घोषित किया गया। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम परिसर में कुछ समय के लिए आम लोगों और खिलाड़ियों की एंट्री को प्रतिबंधित रखा।

8 मई को भी मिली थी इसी तरह की धमकी

यह पहली बार नहीं है जब SMS स्टेडियम को इस प्रकार की धमकी मिली हो। इससे पहले 8 मई को भी सुबह 9:13 बजे खेल परिषद की मेल आईडी पर एक ईमेल आया था, जिसमें बिल्कुल इसी तरह की बात लिखी गई थी कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया था लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि किसी सोची-समझी साजिश के तहत दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

जयपुर मेट्रो को भी मिली थी धमकी

9 मई को जयपुर मेट्रो की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी एक धमकी भरा मेल आया था। इसमें लिखा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाया जाएगा। इस मेल को गंभीरता से लेते हुए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों की जांच की गई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला।

SMS मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बनाया जा चुका है निशाना

इससे पहले 20 फरवरी को जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कॉलेज प्रशासन को मेल 20 फरवरी को भेजा गया था, लेकिन वह मेल 22 फरवरी को खोला गया। जैसे ही अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

इसके अलावा, 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के 100 से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। उस ईमेल में लिखा गया था, “दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं, सब जगह होगा बूम…बूम…बूम।” लेकिन जांच में वह भी एक फर्जी अलर्ट साबित हुआ।

जांच एजेंसियां अलर्ट पर, मेल भेजने वाले की तलाश जारी

लगातार मिल रही धमकियों के चलते अब सुरक्षा एजेंसियों ने इन घटनाओं की जड़ तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि ईमेल भेजने वाला कौन है और कहां से भेजा गया है। इन मेल्स को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ने का प्रयास यह संकेत देता है कि कोई शरारती तत्व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालातों को भुनाने की कोशिश कर रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading