latest-newsजयपुरराजस्थान

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल: सीएम ने किये अधिकारियों के ट्रांसफर

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल: सीएम ने किये अधिकारियों के ट्रांसफर

शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा हाल ही में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यह तबादले प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिति में बदलाव लाने के मकसद से किए गए हैं। इस कड़ी में अब सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के कामकाज को भी नए सिरे से सुव्यवस्थित किया गया है। सीएम भजनलाल ने अपने कार्यालय में कार्यरत 5 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों का पुनर्विभाजन किया है। इस बदलाव के तहत अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से परिभाषित कर दी गई हैं, जिससे कार्यालय का संचालन और अधिक सुचारू रूप से हो सके।

आदेश जारी:

सीएमओ में अधिकारियों के कार्यों के नए निर्धारण का आदेश सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल द्वारा जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, आईएएस सिद्धार्थ सिहाग, आईएएस संदेश नायक, आईएएस अंजू राजपाल, आईएएस जय प्रकाश नारायण और आईएएस टीजे कविता को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

सिद्धार्थ सिहाग को नई जिम्मेदारियाँ:

आईएएस सिद्धार्थ सिहाग को अब उद्योग, मध्य और लघु उद्योग, खादी, बीआईपी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, रीको, विधि न्याय विभाग, वित्त और कर विभाग, आबकारी, लघु बचत, बीमा, प्रावधायी निधि, गृह, पुलिस, होमगार्ड, जेल, सिविल डिफेंस, और आरएसबीआई जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। सिहाग का कार्यक्षेत्र काफी व्यापक है और वे विभिन्न उद्योगिक एवं वित्तीय मामलों पर ध्यान देंगे।

संदेश नायक का कार्यक्षेत्र:

आईएएस संदेश नायक को जलदाय, भूजल, जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी), सिंचित क्षेत्र, डीआईपीआर विकास, खान और पेट्रोलियम, राज्य सेवा वितरण, वार रूम और सीएमआईएस का कार्यभार सौंपा गया है। संदेश नायक राज्य की जल आपूर्ति और जल संसाधनों के साथ-साथ खान और पेट्रोलियम क्षेत्रों का संचालन देखेंगे।

अंजू राजपाल को स्वास्थ्य विभाग:

आईएएस अंजू राजपाल को मेडिकल एंड हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, आयुर्वेद, फैमिली वेलफेयर, कार्मिक विभाग, ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट, महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन विभागों में जनस्वास्थ्य और परिवार कल्याण के साथ-साथ जनजातीय विकास भी शामिल है।

जय प्रकाश नारायण का कार्य विभाजन:

आईएएस जय प्रकाश नारायण को राजस्व, कॉलोनाइजेशन, सैनिक कल्याण, देवस्थान, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, भाषा और पुस्तकालय, योजना और मानव संसाधन, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, वीआईपी रेफरेंस और जन शिकायत निवारण की जिम्मेदारी दी गई है। वे इन सभी विभागों के साथ शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में काम करेंगे।

टीजे कविता की नई भूमिका:

आईएएस टीजे कविता को वन और पर्यावरण, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन, सिविल एविएशन, युवा और खेल, पीडब्ल्यूडी, कैबिनेट सचिवालय, मुख्यमंत्री राहत कोष, पर्यटन, कला और संस्कृति, पुरातत्व और संग्रहालय, सामान्य प्रशासन (सीएमओ), मोटर गैराज, संपदा और आरटीआई एक्ट जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका कार्यक्षेत्र राज्य की पर्यावरणीय संरक्षण और परिवहन व्यवस्था पर केंद्रित होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading