मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने नवरात्र के शुभ अवसर पर 4 से 10 अक्टूबर 2023 के बीच 100 भूखंडों की ई-नीलामी का आयोजन किया है। इस विशेष नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को आवासीय, व्यावसायिक और अवासीय मय व्यावसायिक भूखंड खरीदने का अवसर मिलेगा। नीलामी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए प्राधिकरण ने ऑनलाइन ई-नीलामी प्लेटफार्म का उपयोग किया है, जिससे देशभर के इच्छुक खरीदार घर बैठे बोली लगा सकेंगे।
नीलामी के प्रमुख बिंदु:
प्राधिकरण की योजना के अनुसार, इस नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को 23 सितंबर से अमानत राशि जमा करानी होगी। नीलामी प्रक्रिया की एक अनूठी विशेषता यह है कि बोली समाप्त होने से 5 मिनट पहले यदि कोई नई बोली प्राप्त होती है, तो नीलामी प्रक्रिया अपने आप 5 मिनट के लिए बढ़ जाएगी। अगर इस दौरान कोई बोली नहीं लगती, तो नीलामी स्वतः समाप्त हो जाएगी।
व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी: इस नीलामी में विभिन्न व्यावसायिक योजनाओं के तहत कुल 21 व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री की जाएगी। बकरा मंडी योजना में 3, दौराई योजना में 13 और ट्रांसपोर्ट नगर में 5 व्यावसायिक भूखंड नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे।
आवासीय भूखंडों की नीलामी: प्राधिकरण ने गणेश गुवाडी में 17, अर्जुन लाल सेठी नगर में 7, बीके कौल नगर में 1, कोटड़ा में 23, महाराणा प्रताप नगर में 11, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में 1, चन्द्रवरदाई नगर में 8, जेपी नगर में 4, और पंचशील ई-ब्लॉक में 2 भूखंडों को नीलामी के लिए रखा है। साथ ही, ट्रांसपोर्ट नगर में भी 1 आवासीय भूखंड की नीलामी होगी।
पिछली उपलब्धियां:
अजमेर विकास प्राधिकरण ने जुलाई और अगस्त 2023 के दौरान 125 भूखंडों की सफल नीलामी से 89.19 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है। जुलाई में 69 भूखंडों से 59.64 करोड़ और अगस्त में 56 भूखंडों से 29.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस नवरात्र नीलामी से भी प्राधिकरण को लगभग 80 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।