latest-newsदेश

एक्टर मुकुल देव का निधन: ‘सन ऑफ सरदार’ से मिली पहचान

एक्टर मुकुल देव का निधन: ‘सन ऑफ सरदार’ से मिली पहचान

शोभना शर्मा। बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार रात निधन हो गया। 54 वर्ष की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम लाया गया, जहां उनके बड़े भाई और अभिनेता राहुल देव ने अंतिम संस्कार किया।

अभिनेता मुकुल देव ने हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं में फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया था। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और बहुभाषी अभिनय ने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में एक अलग मुकाम दिलाया।

‘सन ऑफ सरदार’ से मिली विशेष पहचान

मुकुल देव को फिल्मों में असली लोकप्रियता मिली साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ से, जिसमें उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा और इसी से मुकुल को बड़े पर्दे पर एक अलग पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’, ‘जय हो’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे कई प्रसिद्ध प्रोजेक्ट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

करियर की शुरुआत और टेलीविजन की यात्रा

मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने 1996 में टेलीविजन सीरियल ‘मुमकिन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वे विजय पांडे की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वे ‘एक से बढ़कर एक’ और ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ जैसे शोज़ में भी नजर आए। टेलीविजन के पहले ‘फियर फैक्टर इंडिया’ रियलिटी शो को होस्ट करने का गौरव भी मुकुल को ही मिला था।

फिल्मों में बहुमुखी अभिनय

1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में भी कई उल्लेखनीय किरदार निभाए। उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया और हर किरदार को अपनी विशिष्ट शैली में निभाया।

आखिरी बार इन प्रोजेक्ट्स में आए नजर

मुकुल देव को आखिरी बार 2022 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था। इससे पहले 2018 में टेलीविजन शो ‘21 सरफरोश’ में उन्होंने गुल बादशाह की भूमिका निभाई थी। वहीं, 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ में भी उन्होंने प्रभावशाली अभिनय किया।

अंतिम क्षण और करीबी दोस्तों की प्रतिक्रियाएं

मुकुल देव के निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके करीबी दोस्त और ‘सन ऑफ सरदार’ के को-एक्टर विंदु दारा सिंह ने बताया कि मुकुल पिछले दस दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कोविड के बाद से मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस होती थी। विंदु ने बताया कि मुकुल का वजन बहुत अधिक हो गया था और उन्होंने उनके साथ मिलकर वजन कम करने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे अपनी दिनचर्या को बनाए नहीं रख सके।

विंदु ने सोशल मीडिया पर मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा।”

दीपशिखा नागपाल और मनोज बाजपेयी की श्रद्धांजलि

मुकुल की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर मुकुल के साथ एक पुरानी फोटो पोस्ट कर अपने दुख को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी अपनी बीमारी की बात किसी से साझा नहीं की थी। वह वाट्सएप पर एक्टिव रहते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका जवाब नहीं आ रहा था।

वहीं अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपने भावुक शब्दों में मुकुल को याद किया। उन्होंने लिखा, “मुकुल आत्मा से मेरे भाई थे। एक ऐसे कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून की कोई बराबरी नहीं थी। उन्होंने बहुत जल्दी और कम उम्र में हमें छोड़ दिया।”

परिवार और निजी जीवन

मुकुल देव के परिवार में उनकी एक बेटी सिया देव है। उनका पूरा परिवार इस क्षति से बेहद दुखी है। उनके बड़े भाई राहुल देव ने अंतिम संस्कार की सभी जिम्मेदारियां निभाईं और मीडिया से अपील की कि इस समय परिवार को शांति से शोक मनाने दिया जाए।

भारतीय सिनेमा को गहरा नुकसान

मुकुल देव का यूं अचानक चला जाना भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय, व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व से सभी के दिलों में जगह बनाई थी। मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कलात्मक छवि और काम हमेशा याद किया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading