शोभना शर्मा। शुक्रवार को राजस्थान के दौसा जिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई। फारूक अब्दुल्ला दिल्ली से अजमेर दरगाह की जियारत के लिए जा रहे थे।
हादसा उस समय हुआ जब काफिले की एक कार के सामने अचानक पेड़ों से नीलगाय छलांग लगाकर सड़क पर आ गई। इस टक्कर के कारण काफिले की एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के सामने के एयरबैग खुल गए। हालांकि, इस दुर्घटना में फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे की पूरी जानकारी
एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि यह घटना भांडारेज इंचरचेंज के पास हुई। उनकी गाड़ी में चार लोग सवार थे। दौसा सदर थाना पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। टक्कर के कारण काफिले को कुछ समय के लिए रुकना पड़ा, लेकिन बाद में यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया।
फारूक अब्दुल्ला और उनका पारिवारिक संबंध
फारूक अब्दुल्ला न केवल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, बल्कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ससुर भी रह चुके हैं। हालांकि, सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला का तलाक हो चुका है। फारूक अब्दुल्ला के इस दौरे का उद्देश्य अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करना था।