शोभना शर्मा । अजमेर, राजस्थान: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पटेल मैदान में एथलेटिक्स और फुटबॉल के खिलाड़ियों को निशुल्क खेलने दिया जाए। इस निर्णय से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और शहर में खेल गतिविधियों का विकास होगा।
देवनानी ने जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित और नगर निगम सीईओ देशल दान के साथ सर्किट हाउस में बैठक के दौरान शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पटेल मैदान में निशुल्क खेल सुविधा देने के अलावा जिला प्रशासन को बजट घोषणाओं पर तेजी से अमल करने के निर्देश दिए। इनमें आयुर्वेद विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज, नाले, ईआरसीपी, ब्रह्म मंदिर कॉरिडोर विकास जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शामिल हैं।
पटेल मैदान में निशुल्क खेल सुविधा के संबंध में, देवनानी ने नगर निगम आयुक्त को बुलाकर निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को खेलने से न रोका जाए और उन्हें निशुल्क प्रवेश दिया जाए। इससे एथलेटिक्स और फुटबॉल के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।
इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ने कचहरी रोड के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदार की सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि रोकने और शॉर्ट टर्म टेंडर के आधार पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। देवनानी ने यह भी बताया कि पंचशील में साइंस पार्क का निर्माण 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की परिधि में आबादी विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इसमें हाथीखेड़ा, बोराज, काजीपुरा, खरेकड़ी, लोहागल, अजयसर, माकड़वाली आदि क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने नालों के निर्माण के लिए बजट में आवंटित राशि का सही उपयोग करने की अपील की।
अजमेर के विकास और खेलों के प्रति इस प्रकार की प्रतिबद्धता से शहर में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।