मनीषा शर्मा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी अभियान के तहत 19 नवंबर को जयपुर में एक बड़ा खुलासा हुआ, जब गांधी नगर थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा को 1,25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
कैसे पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर?
ACB मुख्यालय को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी कि परिवादी के खिलाफ पुलिस थाना गांधी नगर, कमिश्नरेट जयपुर पूर्व में दर्ज प्रकरण संख्या 380/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी में दर्ज है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने और मुकदमे में एफआर लगाने के बदले महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा द्वारा 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB जयपुर नगर तृतीय इकाई ने योजना बनाते हुए ट्रैप की तैयारी की। जैसे ही आरोपी सब इंस्पेक्टर ने पहली किश्त के रूप में 1,25,000 रुपये स्वीकार किए, टीम ने मौके पर उन्हें दबोच लिया। रिश्वत की राशि भी मौके से बरामद कर ली गई।
ACB ने पहले भी की थी कार्रवाई
इससे एक दिन पहले, 18 नवंबर को दौसा में ACB ने अपने ही विभाग के एक रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि ACB किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर रहा है, चाहे आरोपी विभाग के अंदर का ही क्यों न हो।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद ACB टीम ने आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे और ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है, क्योंकि आशंका है कि आरोपी लंबे समय से पैसों के लेनदेन में शामिल रही हो सकती है।
इस कार्रवाई से कई अन्य मामलों में भी खुलासे होने की उम्मीद है। ACB टीम ने कहा कि जांच पूरी तरह सबूतों के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी और किसी भी संबंधित व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


