latest-newsक्राइमराजस्थान

झुंझुनूं में डिप्टी CM का बेटा बनकर CI को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

झुंझुनूं में डिप्टी CM का बेटा बनकर CI को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

शोभना शर्मा।  झुंझुनूं जिले के चिड़ावा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा का बेटा बताकर चिड़ावा थाने के सर्किल ऑफिसर (CI) को सस्पेंड करने की धमकी दी। यह घटना बुधवार रात की है, जब युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल करके CI को धमकाया।

कॉल की शुरुआत

सीआई आशाराम गुर्जर को रात करीब पौने आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम से एक कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि वह डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा का बेटा आशुसिंह है और CI को कॉल रिसीव नहीं करने के लिए सस्पेंड करवा देगा। सीआई ने इस कॉल को गंभीरता से नहीं लिया और किसी भी तरह का कॉल आने से इंकार कर दिया। इसके बाद, युवक ने फिर से सीआई को फोन किया, लेकिन बिना कुछ कहे फोन काट दिया। इस दौरान, युवक ने बार-बार पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

सीआई ने जब कॉल की डिटेल खंगाली, तो पता चला कि कॉल चिड़ावा के पुरानी बस्ती इलाके से आ रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात करीब 10 बजे पुरानी बस्ती में छापा मारा। वहां उन्हें विशाल सारस्वत नाम का युवक मिला, जो शराब के नशे में था। विशाल ने पुलिस को देखकर तैश में आकर कहा कि डिप्टी CM का बेटा आशु सिंह उसका दोस्त है। पुलिस ने युवक के पास से तीन मोबाइल जब्त किए, जिनमें से एक मोबाइल से बार-बार सीआई और पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किए गए थे।

गिरफ्तारी और जांच

पुलिस ने विशाल सारस्वत का मेडिकल चेकअप करवाया और उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है, और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading