मनीषा शर्मा, अजमेर। दरगाह थाना क्षेत्र मे नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र 17 साल है। उसकी शादी के लिए फर्जी डॉक्युमेंट्स बनवा कर उसकी शादी करवाई गई थी। जिसके बाद उसके कथित पति द्वारा उसका करीब एक साल तक बंधक बना कर रेप किया गया। पीड़ित ने इस मामले मे 3 लोगों के खिलाफ एस पी को शिकायत सौपी है।
पीड़ित के मुताबिक एक साल पहले उसे शादी करवाने का काम करने वाला एक व्यक्ति मिला । जिसने उसके फर्जी डॉक्युमेंट्स तैयार कर उसकी शादी धोखे से कायड निवासी एक युवक से जुलाई 2023 में करवा दी। उसका कथित पति शराब के नशे मे उसके साथ रेप और मारपीट करता था। आरोपी ने उसे बंधक बना कर रखा था। रेप की वजह से वह गर्भवती हो गई। मौका पाकर वह आरोपी के चंगुल से भाग निकली। उसने इसकी शिकायत दरगाह थाना पुलिस को सौपी थी लेकिन उन्होंने उसकी शिकायत को अधिकार क्षेत्र से बाहर होने का हवाला देते हुए दर्ज नहीं किया। सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई को शिकायत दी थी। एसपी के निर्देश पर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।