latest-news

अभी-अभी आया बड़ा अपडेट, जानें कब आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम

अभी-अभी आया बड़ा अपडेट, जानें कब आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम

शोभना शर्मा । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12 वीं के रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिए थे। अब 10 वीं के स्टूडेंट को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है। पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 2 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 का रिजल्ट भी 2 जून से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो रिजल्ट मई महीने की आखिरी तारीख को ही जारी कर दिए जाएंगे। पिछले साल कुल 82.89 पर्सेंट स्टूडेंट पास हुए थे जिसमें लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा रहा था। वहीं इस साल भी 10 वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा थी।

सिर्फ 2 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट :

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स से रिजल्ट निकाल सकते हैं साथ ही एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
1- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- वेबसाइट के होमपेज जाकर ‘सेकेंडरी रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर मेंशन करके एंटर कर क्लिक करे।

post bottom ad