रेलवे बोर्ड ने उदयपुर से चलने वाले कुछ ट्रेन के संचालन में बदलाव किया है। इसमें हमसफर एक्सप्रेस, जयपुर असारवा सुपरफास्ट और न्यु जलपाईगुडी के निर्धारित समय में परितर्वन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से अपने निर्धारित समय शाम 7ः35 बजे के स्थान पर 1 घंटे 10 मिनट लेट 20ः45 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 8ः50 बजे के स्थान पर 30 मिनट पहले 8ः20 बजे असारवा पहुचेगी। इस ट्रेन के सफर के समय में 100 मिनट की बचत होगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 24 अप्रैल से असारवा से अपने निर्धारित समय शाम 6ः45 बजे के स्थान पर शाम 7ः50 बजे रवाना होगी। जो निर्धारित समय 7ः35 बजे जयपुर पहुचेंगी। इसके सफर के समय में 55 मिनट की बचत होगी।
हमसफर एक्सप्रेस का 30 अप्रैल से ये रहेगा समय
उदयपुर से हर शनिवार संचालित उदयपुर-दिल्ली सराय हमसफर के समय में 30 अप्रैल से बदलाव होगा। अब यह उदयपुर से रविवार रात 12ः45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, रेवाड़ी होते हुए अगले दिन सुबह 11ः45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अभी यह शनिवार रात 11ः45 बजे उदयपुर से चलती है और अगले दिन सुबह 11ः25 बजे दिल्ली पहुंचती है। नए समय के अनुसाार दिल्ली से शाम 4ः15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे उदयपुर आएगी। अभी यह 3ः45 बजे पहुंचती है।
न्यू जलपाई गुड़ी के संचालन में 24 से होगा बदलाव
साप्ताहिक ट्रेेन न्यू जलपाई गुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के चंदेरिया से उदयपुर के बीच संचालन समय में 24 अप्रैल से बदलाव होगा। यह ट्रेेन चंदेरिया स्टेशन पर रात 1 बजे, कपासन 2ः10 बजे, मावली 2ः54 बजे, राणा प्रताप 3ः50 बजे और उदयपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी। अभी यह 3ः45 बजे पहुंचती है।
IRCTC भर्ती 2025: हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर निकली वैकेंसी

मनीषा शर्मा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। आईआरसीटीसी ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर (Hospitality Monitor) के 64 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com…
पुष्कर पशु मेला 2025: करोड़ों के घोड़े, लाखों का भैंसा और विदेशी पर्यटकों की बढ़ती रौनक

मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर के पुष्कर में इस समय देश का सबसे बड़ा पशु मेला परवान पर है। रेतीले नए मेला मैदान में हजारों पशु, घोड़े और ऊंट अपनी खूबसूरती और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां करोड़ों रुपए के घोड़े, लाखों का भैंसा…
राजस्थान में फिर 13 RAS अधिकारियों के तबादले; कैलाश चंद्र शर्मा 48 घंटे में फिर लौटे अजमेर

मनीषा शर्मा। राजस्थान में एक बार फिर RAS अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। दो दिन पहले जहां राज्य सरकार ने 67 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी किए थे, वहीं अब सोमवार (27 अक्टूबर 2025) को कार्मिक विभाग (Department of Personnel) ने 13 और आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस नई…





