उदयपुर

उदयपुर से चलने वाली 3 ट्रेन के समय में बदलाव: हमसफर, न्यु जलपाईगुडी और जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन के समय में परिवर्तन

उदयपुर से चलने वाली 3 ट्रेन के समय में बदलाव: हमसफर, न्यु जलपाईगुडी और जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन के समय में परिवर्तन

रेलवे बोर्ड ने उदयपुर से चलने वाले कुछ ट्रेन के संचालन में बदलाव किया है। इसमें हमसफर एक्सप्रेस, जयपुर असारवा सुपरफास्ट और न्यु जलपाईगुडी के निर्धारित समय में परितर्वन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से अपने निर्धारित समय शाम 7ः35 बजे के स्थान पर 1 घंटे 10 मिनट लेट 20ः45 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 8ः50 बजे के स्थान पर 30 मिनट पहले 8ः20 बजे असारवा पहुचेगी। इस ट्रेन के सफर के समय में 100 मिनट की बचत होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 24 अप्रैल से असारवा से अपने निर्धारित समय शाम 6ः45 बजे के स्थान पर शाम 7ः50 बजे रवाना होगी। जो निर्धारित समय 7ः35 बजे जयपुर पहुचेंगी। इसके सफर के समय में 55 मिनट की बचत होगी।

हमसफर एक्सप्रेस का 30 अप्रैल से ये रहेगा समय
उदयपुर से हर शनिवार संचालित उदयपुर-दिल्ली सराय हमसफर के समय में 30 अप्रैल से बदलाव होगा। अब यह उदयपुर से रविवार रात 12ः45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, रेवाड़ी होते हुए अगले दिन सुबह 11ः45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अभी यह शनिवार रात 11ः45 बजे उदयपुर से चलती है और अगले दिन सुबह 11ः25 बजे दिल्ली पहुंचती है। नए समय के अनुसाार दिल्ली से शाम 4ः15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे उदयपुर आएगी। अभी यह 3ः45 बजे पहुंचती है।

न्यू जलपाई गुड़ी के संचालन में 24 से होगा बदलाव
साप्ताहिक ट्रेेन न्यू जलपाई गुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के चंदेरिया से उदयपुर के बीच संचालन समय में 24 अप्रैल से बदलाव होगा। यह ट्रेेन चंदेरिया स्टेशन पर रात 1 बजे, कपासन 2ः10 बजे, मावली 2ः54 बजे, राणा प्रताप 3ः50 बजे और उदयपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी। अभी यह 3ः45 बजे पहुंचती है।

  • REET Paper Pattern बदला, रटे नहीं लॉजिकल सवाल होंगे: आलोक राज

    REET Paper Pattern बदला, रटे नहीं लॉजिकल सवाल होंगे: आलोक राज

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों और बदले हुए पेपर पैटर्न पर बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज  ने  कई अहम बातें स्पष्ट की हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अब भर्ती परीक्षाओं में रटे-रटाए सवालों की जगह लॉजिकल और विश्लेषणात्मक सोच पर आधारित प्रश्न पूछे…


  • Bluetooth Earbuds Hack: Fast Pair फीचर बना बड़ा साइबर खतरा

    Bluetooth Earbuds Hack: Fast Pair फीचर बना बड़ा साइबर खतरा

    स्मार्टफोन और लैपटॉप के बाद अब हैकर्स की नजर ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी टिक गई है। वीडियो कॉल, ऑनलाइन मीटिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के बढ़ते चलन के बीच लोग बड़े पैमाने पर ईयरबड्स और ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी लोकप्रियता को देखते हुए साइबर अपराधी अब इन डिवाइसों को निशाना बना रहे…


  • SIR और मनरेगा पर कांग्रेस को घेरा, शेखावत बोले- मुद्दाविहीन हो चुकी है कांग्रेस

    SIR और मनरेगा पर कांग्रेस को घेरा, शेखावत बोले- मुद्दाविहीन हो चुकी है कांग्रेस

    राजस्थान में SIR और मनरेगा को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलन पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार 21 जनवरी को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह मुद्दाविहीन…


post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading