latest-newsदेश

इंडियन नेवी SSC Officer भर्ती 2027: 260 पदों पर आवेदन शुरू

इंडियन नेवी SSC Officer भर्ती 2027: 260 पदों पर आवेदन शुरू

इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर्स – जनवरी 2027 (ST-27) कोर्स के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 260 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2026 तय की गई है।

किन ब्रांचों में होगी भर्ती

इस एंट्री के माध्यम से इंडियन नेवी की कुल 10 अलग-अलग ब्रांचों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्स, एजुकेशन और एविएशन से जुड़े पद शामिल हैं।

ब्रांच वाइज वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X) / Hydro Cadre)76
नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (Observers)20
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)18
लॉजिस्टिक्स10
इंजीनियरिंग ब्रांच42
सबमरीन टेक इंजीनियरिंग8
इलेक्ट्रिकल ब्रांच38
सबमरीन टेक इलेक्ट्रिकल8
एजुकेशन15
पायलट25
कुल पद260

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

एग्जीक्यूटिव ब्रांच:

  • न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech डिग्री

पायलट:

  • BE/B.Tech डिग्री

  • 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 60% अंक

लॉजिस्टिक्स ब्रांच:

  • BE/B.Tech / MBA / B.Sc / B.Com / B.Sc (Finance)

  • लॉजिस्टिक्स में PG Diploma

  • MCA / M.Sc (IT)

विशेष पात्रता:
भारत सरकार के जहाजरानी एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार (सेकेंड मेट, मेट या मास्टर) जिनका जन्म 2 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

  • उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

  • आयु सीमा में छूट संबंधित ब्रांच और सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

कमीशन की अवधि

  • शॉर्ट सर्विस कमीशन की प्रारंभिक अवधि 12 वर्ष होगी।

  • आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर इसे 2 वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इंडियन नेवी SSC भर्ती में चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा—

  1. शॉर्टलिस्टिंग

  2. SSB इंटरव्यू

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  4. फाइनल मेरिट लिस्ट

सैलरी (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹1,25,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, जिसमें सैन्य भत्ते और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  1. ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं

  2. होम पेज पर मौजूद Apply Online लिंक पर क्लिक करें

  3. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विवरण भरें

  4. लॉगिन कर पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  6. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading