राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट संयुक्त सीधी भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 804 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RSSB द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 और 10 मई 2026 को किया जाएगा, जबकि एडमिट कार्ड 3 मई 2026 को जारी होंगे।
डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती में अलग-अलग विभागों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं—
माध्यमिक शिक्षा विभाग – लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-3: 500 पद
कृषि विभाग – लेबोरेटरी असिस्टेंट: 32 पद
संस्कृत शिक्षा विभाग – लेबोरेटरी असिस्टेंट: 17 पद
राज्य फोरेंसिक लैब – लेबोरेटरी असिस्टेंट: 31 पद
राज्य फोरेंसिक लैब – लेबोरेटरी असिस्टेंट (विशेष श्रेणी): 2 पद
राज्य फोरेंसिक लैब – लेबोरेटरी असिस्टेंट: 60 पद
सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) – जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट: 18 पद
कॉलेज शिक्षा विभाग (भूगोल) – लेबोरेटरी असिस्टेंट (जियोग्राफी): 136 पद
कुल पदों की संख्या: 804
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएं होना अनिवार्य है—
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा विज्ञान (Science) के साथ उत्तीर्ण
मैथ्स और जियोग्राफी विषयों का ज्ञान
कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा
देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने-पढ़ने का ज्ञान
राजस्थानी संस्कृति का सामान्य ज्ञान
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को आयु में छूट:
सामान्य वर्ग महिला: 5 वर्ष
OBC / MBC / EWS / SC / ST (पुरुष): 5 वर्ष
OBC / MBC / EWS / SC / ST (महिला): 10 वर्ष
विधवा / तलाकशुदा महिला: कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर OBC/MBC, अन्य राज्य: 600 रुपए
राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर OBC/MBC, EWS, SC, ST: 400 रुपए
सभी दिव्यांग अभ्यर्थी: 400 रुपए
सैलरी (Salary)
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जो राज्य सरकार के नियमानुसार अन्य भत्तों के साथ देय होगा।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
कुल प्रश्न: 200
कुल अंक: 300
समय: 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: 0.33 अंक प्रति गलत उत्तर
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक: 40%
सिलेबस (Syllabus)
1. राजस्थान जनरल नॉलेज
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
साहित्य, परंपराएं और लोक जीवन
राजस्थान का भूगोल, मिट्टी एवं जलवायु
वन एवं वन्यजीव संरक्षण
प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
राज्य व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था
राजस्थान करंट अफेयर्स
2. जनरल साइंस
बायोलॉजी:
कोशिका, आनुवंशिकी, पादप कार्यिकी, मानव रोग, पोषण
केमेस्ट्री:
परमाणु संरचना, रासायनिक बंधन, आवर्त सारणी, कार्बनिक यौगिक, धातु-अधातु
फिजिक्स:
गति के नियम, गुरुत्वाकर्षण, ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत एवं चुंबकत्व
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply)
sso.rajasthan.gov.in पर जाएं
यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
लॉगिन के बाद Recruitment Portal पर क्लिक करें
“Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026 – Apply Now” लिंक खोलें
मांगी गई सभी जानकारी भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें


