राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory – FSL) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आयोग की ओर से कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, जिनके लिए अभ्यर्थी 27 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक होने के कारण आयोग ने पात्र अभ्यर्थियों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।
इन पदों पर की जानी है भर्ती
RPSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी—
सहायक निदेशक – डीएनए डिवीजन: 8 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – डीएनए डिवीजन: 12 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – सेरोलॉजी डिवीजन: 3 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – नारकोटिक्स डिवीजन: 1 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – बायोलॉजी डिवीजन: 2 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – केमिस्ट्री डिवीजन: 2 पद
इस प्रकार कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी।
29 दिसंबर से शुरू थे आवेदन
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू की गई थी। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन मान्य नहीं होगा।
परीक्षा तिथि बाद में होगी घोषित
RPSC ने बताया कि भर्ती परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों की जानकारी अभ्यर्थियों को यथासमय अलग से सूचित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वर्गवार आरक्षण, पाठ्यक्रम और अन्य सभी विस्तृत शर्तें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
RAS 2023 फाइनल रिजल्ट पर भी उठे सवाल
इसी बीच RPSC को लेकर एक और मुद्दा चर्चा में है। RAS भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद आयोग ने अब तक—
भर्ती परीक्षा का पूर्ण परिणाम
लिखित परीक्षा के अंक
साक्षात्कार के अंक
मेरिट रैंक सूची
सार्वजनिक नहीं की है।
RTI के तहत भी नहीं दी गई जानकारी
जानकारी के अनुसार, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (RTI) के तहत भी जब अभ्यर्थियों ने इन जानकारियों की मांग की, तो RPSC ने सूचना देने से इनकार कर दिया। इससे कई अभ्यर्थियों में असंतोष और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह आखिरी मौका है। वहीं, RAS 2023 के परिणामों को लेकर आयोग की चुप्पी ने एक बार फिर RPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


