77वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर सोमवार को अजमेर शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह अजमेर के पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ, जहां जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुनों के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
95 व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान, प्रतिभाओं को मिला मंच
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इनमें खेल, स्वास्थ्य, समाजसेवा, आपदा प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाएं शामिल रहीं। विशेष रूप से चार वर्षीय एथलीट वान्या चौहान को सम्मानित किया गया। अजमेर निवासी वान्या ने आदि कैलाश (छोटा कैलाश) के गौरीकुंड तक लगभग 18,700 फीट की ऊंचाई तक सफल यात्रा कर कम उम्र में साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।
रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉ. जीसी मीणा को सम्मान
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. जीसी मीणा को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 में उनके नेतृत्व में 220 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से 25,793 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को 3,165 यूनिट रक्त एवं रक्त घटक उपलब्ध कराए गए। डॉ. मीणा द्वारा निशुल्क एनीमिया स्क्रीनिंग एवं हीमोग्लोबिन जांच शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों को एनीमिया के प्रति जागरूक किया गया।
खिलाड़ियों और युवाओं की उपलब्धियों को मिला सम्मान
समारोह में विभिन्न खेल उपलब्धियों के लिए भी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया—
राशि जैन को 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (NCC आर्मी विंग) में ए सर्टिफिकेट एवं टीम कप्तान रहने पर सम्मानित किया गया।
ओजस्वी भडाणा को 63वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान मिला।
ऋतु शर्मा को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मॉक ड्रिल के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया।
झांकियों में नगर निगम की ‘बाढ़ से बचाव’ थीम प्रथम
पुलिस लाइन ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। नगर निगम अजमेर की ओर से प्रस्तुत की गई बाढ़ से बचाव एवं आपदा प्रबंधन आधारित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यह झांकी शहर में अधिक बारिश के दौरान निगम द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित थी। इसके अलावा वन विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद सहित अन्य विभागों ने भी झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास और सरकारी योजनाओं का संदेश दिया।
पहली बार हुई मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन
इस वर्ष समारोह का सबसे विशेष आकर्षण रहा पहली बार आयोजित मॉक ड्रिल। इसमें कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सुंदर की थीम पर आपातकालीन स्थिति का प्रदर्शन किया गया।
ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस, चिकित्सा विभाग और अन्य रेस्क्यू एजेंसियों ने समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास किया, जिससे आमजन को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सके।
मंत्री सुरेश रावत का संबोधन
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल पर्व नहीं, बल्कि संविधान के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संविधान ही “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभाओं, बच्चों और विभागों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी।
अन्य स्थानों पर भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर लोक बंधु ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
एसपी कार्यालय में एसपी वंदिता राणा ने ध्वजारोहण कर पुलिस जवानों को लड्डू बांटे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में आयोग सदस्य ले. कर्नल केसरी सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया और उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
अजमेर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, सेवा, साहस और उपलब्धियों का सजीव प्रतीक बना। मॉक ड्रिल, झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रतिभाओं का सम्मान—इन सभी ने मिलकर समारोह को यादगार बना दिया।


