राजस्थान में OMR घोटाले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला है। जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत कई बार बिना तथ्यों को देखे ट्वीट कर देते हैं और सरकार पर आरोप लगाते हैं। राजेंद्र राठौड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन परीक्षाओं को लेकर ओएमआर शीट में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी जनवरी 2019 से मार्च 2019 के बीच आयोजित हुई थीं, यानी उस समय राज्य में अशोक गहलोत की सरकार थी।
परीक्षा कराने वाली कंपनी का चयन भी गहलोत सरकार में हुआ
राठौड़ ने कहा कि सिर्फ परीक्षाएं ही नहीं, बल्कि जिस कंपनी को परीक्षा कराने का जिम्मा दिया गया था, उसका चयन भी तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि, “निश्चित तौर पर इस मामले में जांच होगी और जब जांच आगे बढ़ेगी, तो तार कहीं से कहीं जुड़ते नजर आएंगे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अशोक गहलोत जब सरकार पर उंगली उठाते हैं, तो यह भूल जाते हैं कि एक उंगली सामने की ओर होती है, लेकिन चार उंगलियां खुद उनकी ओर भी उठती हैं।
गहलोत के करीबी लोगों की गिरफ्तारी का किया जिक्र
राजेंद्र राठौड़ ने अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पर्सनल PSO और उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई थी। राठौड़ ने कहा कि ये घटनाएं इस बात के संकेत हैं कि जांच का परिणाम किस दिशा में जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही और कानून अपना काम करेगा।
भजनलाल शर्मा सरकार की निष्पक्षता का दावा
राठौड़ ने मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में आधारभूत ढांचे पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार राजनीतिक दुर्भावना से नहीं, बल्कि विकास के उद्देश्य से फैसले ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि, “पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा क्षेत्र में भी बड़े-बड़े विकास प्रोजेक्ट चल रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार निष्पक्ष है और सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कर रही है।”
जोधपुर में 22 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन
जोधपुर दौरे के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। जोधपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, जो कार्यक्रम का आकर्षण बना।
भाजपा के कई नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें:
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी
विधायक अतुल भंसाली
सिवाना विधायक हमीरसिंह भाटी
पूर्व राज्यमंत्री प्रो. महेंद्र सिंह
सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
OMR घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। राजेंद्र राठौड़ के इस बयान के बाद यह साफ है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजस्थान की राजनीति में और अधिक गरमाने वाला है। जांच की दिशा और निष्कर्ष पर अब सबकी नजर टिकी हुई है।


