राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सहित सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए फरवरी से जुलाई का समय बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। आयोग इस चार से पांच माह की अवधि में 12 हजार 143 पदों की भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इनमें सब इंस्पेक्टर, प्राध्यापक एवं कोच, पशु चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठ अध्यापक जैसी बड़ी और प्रतिष्ठित भर्तियां शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए आयोग को अधिक संख्या में परीक्षा केंद्र, मानव संसाधन और सुरक्षा इंतजाम करने होंगे, क्योंकि इनमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है।
पहले ही जारी हो चुका है वार्षिक परीक्षा कैलेंडर
RPSC ने जनवरी से नवम्बर तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर पिछले साल दिसम्बर में जारी कर दिया था। इस कैलेंडर के तहत अब तक डिप्टी कमांडेंट और लेक्चरर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। अब आयोग का फोकस फरवरी से जुलाई के बीच होने वाली प्रमुख परीक्षाओं पर है। अनुमान है कि इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग ने कैलेंडर में 26 अप्रैल, 3 मई, 29 नवम्बर, 6 दिसम्बर और 27 दिसम्बर की तिथियां अन्य संभावित परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी हैं।
फरवरी से जुलाई तक की सबसे अहम परीक्षाएं
फरवरी माह
कनिष्ठ रसायनज्ञ (PHED) – 13 पद
परीक्षा तिथि: 1 फरवरीसहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) – 9 पद
परीक्षा तिथि: 1 फरवरी
मार्च माह
सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (मुख्य परीक्षा)
विभाग: कार्मिक विभाग
परीक्षा तिथि: 15 से 18 मार्च
अप्रैल माह
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) – 1015 पद
परीक्षा तिथि: 5 अप्रैलपशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद
परीक्षा तिथि: 19 अप्रैलसहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद
परीक्षा तिथि: 19 अप्रैल
मई–जून
प्राध्यापक (कृषि) एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा) – 3225 पद
परीक्षा तिथि: 31 मई से 16 जून
जुलाई
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) – 6500 पद
परीक्षा तिथि: 12 से 18 जुलाई
अन्य महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं
कनिष्ठ विधि अधिकारी (JDA) – 12 पद
परीक्षा तिथि: 26–27 जुलाईसांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) – 113 पद
परीक्षा तिथि: 30 अगस्तनिरीक्षक फैक्ट्री बॉयलर्स – 13 पद
परीक्षा तिथि: 20 सितम्बरसहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (विधि विज्ञान) – 28 पद
परीक्षा तिथि: 13 से 16 अक्टूबरसंरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) – 12 पद
परीक्षा तिथि: 15 नवम्बर
(तिथियां आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार)
परीक्षाओं के लिए भारी संसाधनों की जरूरत
इतनी बड़ी संख्या में परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग को व्यापक स्तर पर संसाधन जुटाने होंगे। अनुमान के अनुसार—
500 से 800 से अधिक परीक्षा केंद्र
1000 से ज्यादा वीडियोग्राफर और CCTV कर्मी
3000 से अधिक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी
3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी
500 से अधिक वाहन और अन्य लॉजिस्टिक संसाधन
की आवश्यकता पड़ेगी, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराई जा सकें।
अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका
विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी से जुलाई के बीच आयोजित होने वाली ये परीक्षाएं राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हैं। खासकर वरिष्ठ अध्यापक, सब इंस्पेक्टर और प्राध्यापक जैसी भर्तियां बड़ी संख्या में पदों के कारण लाखों युवाओं की उम्मीदें बढ़ा रही हैं।


