latest-newsअजमेरराजस्थान

RAS-2024 इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से शुरू होगा पांचवां चरण

RAS-2024 इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से शुरू होगा पांचवां चरण

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक भर्ती परीक्षाओं में शामिल राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)-2024 के इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग के अनुसार, RAS-2024 भर्ती के पांचवें चरण के साक्षात्कार 2 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 13 फरवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1096 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 2461 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज

RPSC ने बताया है कि इंटरव्यू के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र को डाउनलोड कर इंटरव्यू के समय दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां तथा सभी मूल प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित दस्तावेज इंटरव्यू के समय प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है।

RAS-2024 भर्ती प्रक्रिया का पूरा टाइमलाइन

RPSC ने RAS-2024 भर्ती के लिए 2 सितंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया था। इस भर्ती को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तक कुल 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया, जिसमें 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसके बाद 20 फरवरी 2025 को प्री परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें 21 हजार 539 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया। मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को आयोजित हुई थी। इसके परिणाम 8 अक्टूबर 2025 को घोषित किए गए, जिसमें 2461 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य पाया गया।

पदों की संख्या में किया गया था इजाफा

RAS-2024 भर्ती की एक अहम विशेषता यह रही कि इसमें पदों की संख्या बढ़ाई गई। प्रारंभ में यह भर्ती 733 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन 17 फरवरी 2025 को आयोग द्वारा पदों की संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी गई। इन 1096 पदों में राज्य सेवा के 428 पद और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं। पदों की संख्या बढ़ने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को अंतिम चयन का अवसर मिला।

अब तक चार चरणों में हो चुके हैं इंटरव्यू

RAS-2024 के इंटरव्यू चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। पहले चरण के साक्षात्कार 1 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए गए थे। इसके बाद दूसरे चरण के इंटरव्यू 15 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक चले। अब पांचवें चरण के इंटरव्यू की घोषणा के साथ ही शेष अभ्यर्थियों के लिए भी अंतिम चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

सहायक आचार्य भर्ती के इंटरव्यू भी होंगे साथ

RAS भर्ती के अलावा RPSC ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के इंटरव्यू कार्यक्रम की भी जानकारी दी है। आयोग के अनुसार, सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान के अंतिम चरण तथा एबीएसटी विषय के तृतीय चरण के साक्षात्कार भी 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए भी वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तें पूरी की हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन-पत्र नहीं दिया, उनके लिए निर्देश

RPSC ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में अपना विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां और मूल दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आयोग ने इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र और सभी मूल प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थी को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने यह भी बताया है कि साक्षात्कार पत्र समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

अंतिम चयन की ओर बढ़ी RAS-2024 भर्ती

RAS-2024 भर्ती अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह साक्षात्कार उनके प्रशासनिक सेवा में प्रवेश का निर्णायक चरण साबित होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading