latest-news

महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 2025: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 2025: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है। यह परीक्षा विद्यार्थियों में महात्मा गांधी के विचारों, सर्वोदय दर्शन, नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

परीक्षा पूर्णतः नि:शुल्क, सभी विद्यार्थियों के लिए अवसर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा पूर्णतः नि:शुल्क आयोजित की जाएगी। इसके लिए किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। बोर्ड का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा से जोड़कर गांधीवादी विचारधारा से अवगत कराना है। यह परीक्षा राज्यभर के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक समान रूप से खुली रहेगी।

परीक्षा के लिए बनाए गए तीन ग्रुप

बोर्ड द्वारा परीक्षा को विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार तीन अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-1 में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होंगे। ग्रुप-2 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। वहीं ग्रुप-3 में महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल किए गए हैं। इस वर्गीकरण से प्रत्येक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक समझ के अनुरूप प्रश्नों के माध्यम से भाग लेने का अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन लिंक उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित विद्यालय और महाविद्यालय बोर्ड द्वारा पूर्व में प्रदत्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, जिन शिक्षण संस्थानों का ई-मेल या मोबाइल नंबर उनके कोड से रजिस्टर्ड है, वहां भेजे गए पासवर्ड के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

दिशा-निर्देश और पाठ्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक विस्तृत दिशा-निर्देश और परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों को आवेदन से पूर्व दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

आईडी और पासवर्ड से जुड़ी सहायता

यदि किसी विद्यालय या महाविद्यालय को ऑनलाइन आवेदन के दौरान आईडी या पासवर्ड से संबंधित समस्या आती है, तो इसके लिए बोर्ड की I.T. & C शाखा से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए फोन नंबर 0145-2632865 जारी किया गया है। इसके अलावा, विद्यालय या महाविद्यालय अपने विद्यालय कोड या AISHE CODE के साथ ई-मेल के माध्यम से bser.pwd@gmail.com पर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के लिए वैचारिक विकास का मंच

महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा केवल एक शैक्षणिक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के वैचारिक और नैतिक विकास का एक महत्वपूर्ण मंच है। गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वराज और सर्वोदय जैसे विचारों से जुड़कर विद्यार्थी सामाजिक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। बोर्ड ने सभी शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि गांधीवादी विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading