latest-newsअजमेरराजस्थान

ADA की ई-नीलामी: फार्म हाउस, रिसोर्ट व व्यावसायिक 35 भूखंड होंगे शामिल

ADA की ई-नीलामी: फार्म हाउस, रिसोर्ट व व्यावसायिक 35 भूखंड होंगे शामिल

अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने रियल एस्टेट निवेशकों और आम नागरिकों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। प्राधिकरण द्वारा हाल ही में रेरा में पंजीकृत की गई फार्म हाउस, रिसोर्ट, वेयर हाउस और अन्य व्यावसायिक योजनाओं के कुल 35 भूखंडों की ई-नीलामी आयोजित की जाएगी। यह ई-नीलामी अभियान 5 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से बोली लगाई जा सकेगी।

एसएसओ आईडी से ही ले सकेंगे भाग

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदकों को एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉग इन करना अनिवार्य होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण के अनुसार, भूखंडों की बोली प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है। आज बुधवार 21 जनवरी से अमानत राशि जमा कराकर बोली प्रक्रिया में शामिल हुआ जा सकता है। अमानत राशि जमा होते ही संबंधित भूखंड के लिए बोली लगाने का विकल्प खुल जाएगा।

भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा

ई-नीलामी से संबंधित समस्त राशि यूडीएच पोर्टल के माध्यम से ही जमा कराई जा सकेगी। इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और आरटीजीएस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाना है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

भुगतान की शर्तें और छूट

अजमेर विकास प्राधिकरण ने सफल बोलीदाताओं को पूर्ण भुगतान के लिए 180 दिन का समय दिया है। इसके साथ ही, यदि कोई बोलीदाता 15 दिन के भीतर पूर्ण भुगतान कर देता है, तो उसे कुल राशि पर 2 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट उन निवेशकों के लिए आकर्षक मानी जा रही है, जो शीघ्र भुगतान कर अतिरिक्त लाभ लेना चाहते हैं।

किन योजनाओं के भूखंड होंगे नीलाम

ई-नीलामी में अजमेर और पुष्कर क्षेत्र की कई प्रमुख योजनाओं के भूखंड शामिल किए गए हैं। इनमें पुष्कर वेडिंग डेस्टिनेशन योजना होकरा में फार्म के 2 भूखंड, पुष्कर वेडिंग डेस्टिनेशन योजना होकरा-1 में 3 भूखंड, ब्रह्मा एन्क्लेव कानस योजना में कॉर्नर रिसोर्ट के 7 भूखंड, पुष्कर की सूरजकुंड रिसोर्ट योजना में 3 भूखंड, पुष्कर की सूरजकुंड फार्म हाउस योजना में 4 भूखंड, सूरजकुंड ईकोलॉजिकल हाउस योजना में 3 भूखंड, पृथ्वीराज नगर योजना में 1 व्यावसायिक भूखंड, दौराई व्यावसायिक योजना में 7 भूखंड, और नारेली क्षेत्र में वेयर हाउस व व्यावसायिक योजना के 5 भूखंड शामिल हैं।

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, ये सभी योजनाएं रेरा पंजीकृत हैं, जिससे निवेशकों को सुरक्षा और भरोसे का लाभ मिलेगा। पुष्कर जैसे पर्यटन और धार्मिक महत्व के क्षेत्र में फार्म हाउस और रिसोर्ट भूखंडों की मांग लगातार बढ़ रही है। ई-नीलामी के माध्यम से भूखंड खरीदने से न केवल पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि निवेशकों को बाजार मूल्य पर प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से संपत्ति प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है।

जानकारी के लिए पोर्टल पर जाएं

अजमेर विकास प्राधिकरण ने इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी, शर्तें और भूखंडों का विवरण यूडीएच पोर्टल पर उपलब्ध दस्तावेजों के माध्यम से देखें। यह ई-नीलामी अभियान अजमेर और आसपास के क्षेत्रों में रियल एस्टेट निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading