राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आयोजित संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मुख्य सूची जारी कर दी है। इस सूची ने अभ्यर्थियों को चौंका दिया है, क्योंकि चार पदों के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में केवल एक ही अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से जारी इस परिणाम को लेकर प्रतियोगी छात्रों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पात्रता जांच के बाद जारी हुई मुख्य सूची
RPSC के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा 19 दिसंबर 2025 को एक विचारित सूची जारी की गई थी। इस सूची में शामिल अभ्यर्थी की पात्रता की गहन जांच के बाद अब अंतिम मुख्य सूची तैयार की गई है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवल एक अभ्यर्थी ही सभी मानकों पर खरा उतरा, जिसे मुख्य सूची में स्थान दिया गया है। आयोग के अनुसार यह प्रक्रिया पूरी तरह से सेवा नियमों और निर्धारित मापदंडों के अनुरूप अपनाई गई है।
आरक्षित सूची नहीं हो सकी तैयार
संबंधित सेवा नियमों में यह प्रावधान है कि विज्ञापित पदों की संख्या के 50 प्रतिशत तक आरक्षित सूची तैयार की जा सकती है। यानी चार पदों के लिए दो अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची बनाई जा सकती थी। लेकिन मुख्य सूची जारी होने के बाद यह पाया गया कि न्यूनतम पासिंग मार्क प्राप्त करने वाले अन्य योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं। इसी कारण आयोग ने स्पष्ट किया कि आरक्षित सूची तैयार करना संभव नहीं हो पाया। यह स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि परीक्षा का स्तर और मूल्यांकन प्रक्रिया काफी कठोर रही है।
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की मॉडल आंसर-की जारी
इसी के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के तहत आयोजित विभिन्न विषयों की मॉडल आंसर-की भी जारी कर दी है। जिन विषयों की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई गई है, उनमें फिलॉसफी, टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग, ज्योग्राफी, ABST, सोशियोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग तथा स्टेटिस्टिक्स शामिल हैं। इन विषयों की परीक्षाएं 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि
आयोग के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल आंसर-की में किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो वह 21 से 23 जनवरी 2026 तक रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी और बिना शुल्क के या ऑफलाइन भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
प्रमाण के बिना आपत्ति मान्य नहीं
RPSC ने साफ निर्देश दिए हैं कि आपत्तियां मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम के अनुसार ही दर्ज करनी होंगी। प्रत्येक आपत्ति के साथ स्टैंडर्ड और प्रामाणिक पुस्तकों का प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि प्रमाण संलग्न नहीं किया गया, तो उस आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, कोई भी अन्य व्यक्ति अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकता और आपत्ति केवल एक बार ही स्वीकार की जाएगी।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। इसके बाद संबंधित परीक्षा के लिए उपलब्ध क्वेश्चन ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक कर आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जमा किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
तकनीकी सहायता के लिए संपर्क
यदि ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं या दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। RPSC की इन दोनों घोषणाओं ने एक ओर जहां संरक्षण अधिकारी भर्ती के परिणाम को लेकर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान किया है।


