राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से साल 2026 की पहली और सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक रीट भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित यह परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 7 हजार 759 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह भर्ती लंबे समय बाद बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही है।
करीब साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
रीट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कुल करीब 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी को देखते हुए प्रशासन और बोर्ड की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सके।
दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य होगा। पहचान पत्र में लगी फोटो तीन साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। यदि फोटो पुरानी है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के चेहरे और पहचान पत्र की फोटो का मिलान किया जाएगा। किसी भी तरह की विसंगति पाए जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।
ड्रेस कोड और आभूषणों पर सख्ती
रीट भर्ती परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर केवल पतली सोल वाली चप्पल या जूते पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इन नियमों का उद्देश्य सुरक्षा जांच को आसान बनाना और परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकना है।
किन विषयों के लिए हो रही है परीक्षा
रीट भर्ती परीक्षा के तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। लेवल-2 में संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों के लिए परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की गई थी। बोर्ड का लक्ष्य है कि परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा कर जल्द ही परिणाम जारी किए जाएं, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके।


