latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

जयपुर में आज इतिहास रचेगा 78वां सेना दिवस, पहली बार आर्मी कैंट से बाहर भव्य परेड

जयपुर में आज इतिहास रचेगा 78वां सेना दिवस, पहली बार आर्मी कैंट से बाहर भव्य परेड

गुलाबी नगरी जयपुर गुरुवार को भारतीय सैन्य इतिहास के एक स्वर्णिम अध्याय की साक्षी बनने जा रही है। भारतीय सेना का 78वां सेना दिवस पहली बार दिल्ली और आर्मी कैंट से बाहर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। जगतपुरा स्थित हरे कृष्णा मार्ग, जिसे महल रोड के नाम से भी जाना जाता है, पर होने वाली यह भव्य परेड न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है। इस आयोजन के जरिए जयपुर सैन्य शौर्य, पराक्रम और अनुशासन का राष्ट्रीय मंच बनेगा।

आधुनिक सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन

सेना दिवस परेड में भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाएगा। टैंक, अत्याधुनिक तोपें, मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, रॉकेट लॉन्चर, ड्रोन और रोबोटिक सिस्टम दुनिया के सामने भारतीय सेना की ताकत का संदेश देंगे।
परेड के दौरान सेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टर आसमान से पुष्पवर्षा करेंगे, जबकि भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट्स हवाई पास्ट कर आकाश में शक्ति और शौर्य का अद्भुत नजारा पेश करेंगे। यह दृश्य दर्शकों के भीतर देशभक्ति और गर्व की भावना को और अधिक मजबूत करेगा।

झांकियों में दिखेगी राजस्थान की संस्कृति

परेड में शामिल झांकियों में सैन्य अभियानों के साथ-साथ राजस्थान की समृद्ध लोक कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके साथ ही नेपाली सेना के बैंड की प्रस्तुति समारोह को अंतरराष्ट्रीय रंग प्रदान करेगी और भारत की वैश्विक सैन्य मित्रता को दर्शाएगी।

गैलेंट्री अवार्ड विजेताओं की अगुवाई

इस ऐतिहासिक परेड की अगुवाई परमवीर चक्र, अशोक चक्र और महावीर चक्र विजेता करेंगे। यह दृश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर देश और प्रदेश के शीर्ष सैन्य व संवैधानिक पदाधिकारी एक साथ मौजूद रहेंगे, जो राजस्थान के लिए अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

शीर्ष सैन्य और संवैधानिक हस्तियों की मौजूदगी

सेना दिवस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे शामिल होंगे।
परेड में भैरव बटालियन, 61 कैवलरी, राजपूत रेजिमेंट, मद्रास रेजिमेंट और गढ़वाल रेजिमेंट के जवान अपने जोश और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। बैंड, एनसीसी कैडेट्स और हथियारों के प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी भी इस आयोजन को विशेष बनाएगी।

75 मिनट की परेड, तय कार्यक्रम

हरे कृष्णा मार्ग पर सुबह 10 बजे से 11:25 बजे तक सेना दिवस परेड आयोजित होगी। इससे पहले सुबह 9 बजे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ और एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी वायु कमान के साथ आर्मी एरिया स्थित प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
सुबह 9:30 बजे परेड स्थल पर सभी गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। इसके बाद 10 मिनट का पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। परेड के समापन के बाद अतिथियों के साथ संवाद होगा और दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया जाएगा।

शाम को शौर्य संध्या में दिखेगा पराक्रम

शाम 5 से 7 बजे तक एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या का आयोजन होगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शौर्य संध्या में वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों का सम्मान, भव्य ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा के मद्देनजर बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आमजन को सुबह 8:45 बजे तक ही समारोह स्थल पर पहुंचना होगा। इसके बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बीच में उठकर जाने की अनुमति नहीं होगी। कैमरा, पर्स सहित कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे आयोजन पर कड़ी निगरानी रखेंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading