latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

जयपुर में आज तीन बड़े इवेंट, महल रोड से SMS तक ट्रैफिक डायवर्जन

जयपुर में आज तीन बड़े इवेंट, महल रोड से SMS तक ट्रैफिक डायवर्जन

राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक साथ तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं, जिसके चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। 78वें सेना दिवस के अवसर पर महल रोड पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जेएलएन मार्ग पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल और शाम को एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग समय पर रूट डायवर्जन लागू किया है।

महल रोड पर सेना दिवस परेड

78वें सेना दिवस की परेड महल रोड पर सुबह 10:10 बजे से 11:25 बजे तक आयोजित होगी। इस परेड में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिनका पूर्व रजिस्ट्रेशन है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे में बिना जानकारी के परेड देखने के लिए निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। प्रशासन ने परेड में शामिल होने वाले लोगों से सुबह 8 बजे तक पहुंचने की अपील की है, क्योंकि 8:45 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

महल रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन

महल रोड पर सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। एनआरआई से अक्षयपात्र की ओर जाने वाले वाहनों को हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड की ओर मोड़ा जाएगा। विधाणी चौराहा से अक्षयपात्र जाने वाला यातायात बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे से केंद्रीय विहार मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इसके अलावा गोनेर रोड, राणा सांगा मार्ग और आसपास की कॉलोनियों से निकलने वाले छोटे रास्तों पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

SMS स्टेडियम में शौर्य संध्या, शाम को बदलेगा रूट

एसएमएस स्टेडियम में शाम 5:30 बजे से शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
यूनिवर्सिटी गेट से टोंक रोड आने वाला यातायात जनता स्टोर से डायवर्ट किया जाएगा। जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, 22 गोदाम और स्टैच्यू सर्किल से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। बसों का संचालन नारायण सिंह तिराहा, स्टैच्यू सर्किल, पार्क प्राइम और चौमूं हाउस चौराहा से किया जाएगा।

जेएलएन मार्ग पर पांच दिन तक प्रभाव

जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर में 15 से 19 जनवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित होगा। इस दौरान पंचशील एन्क्लेव कट से होटल क्लार्क आमेर के बीच सर्विस लेन पर स्थानीय निवासियों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं।

पुलिस की अपील और राष्ट्रपति दौरे की तैयारी

पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील की है कि 15 और 16 जनवरी को अति आवश्यक कार्य होने पर ही इन मार्गों से गुजरें और केवल निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की रिहर्सल की जाएगी, जिससे यातायात पर अतिरिक्त असर पड़ सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading