latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

किशनगढ़ में मार्बल व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 20 करोड़ की धमकी

किशनगढ़ में मार्बल व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 20 करोड़ की धमकी

अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में एक बार फिर गैंगस्टर के नाम से फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार निशाने पर शहर के एक प्रसिद्ध मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल रहे हैं, जिन्हें कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 20 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर रकम नहीं दी गई तो मौत तय है।

विदेशी नंबर से आया धमकी भरा कॉल

यह पूरा मामला 12 जनवरी की शाम का बताया जा रहा है। करीब शाम 5 बजे सतीश अग्रवाल के मोबाइल फोन पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की, सामने से आवाज आई कि “रोहित गोदारा बोल रहा हूं” और कॉल तुरंत काट दी गई। अचानक आई इस कॉल से व्यापारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया।

20 करोड़ नहीं दिए तो उलटी गिनती शुरू

दूसरी कॉल में धमकी देने वाले ने बेहद आक्रामक लहजे में बात की। उसने कहा कि 20 करोड़ रुपये दे दो, वरना तुम्हारी जिंदगी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। धमकी देने वाले ने व्यापारी को डराने के इरादे से यह भी कहा कि घर के बाहर बंकर बनवा लो और गार्ड रख लो, क्योंकि खतरा बहुत बड़ा है। कॉल करीब दो मिनट तक चली, जिसमें लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती रही।

व्हाट्सएप वॉइस मैसेज से बढ़ी दहशत

धमकी यहीं खत्म नहीं हुई। कुछ समय बाद उसी विदेशी नंबर से व्यापारी के व्हाट्सएप पर 52 सेकंड का एक वॉइस मैसेज भी भेजा गया। इस वॉइस मैसेज में भी वही बातें दोहराई गईं और फिरौती नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पहली कॉल कुछ सेकंड की थी, जबकि दूसरी कॉल और वॉइस मैसेज ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।

परिवार में डर और तनाव का माहौल

इस पूरी घटना के बाद सतीश अग्रवाल और उनका परिवार सहम गया। घर में डर और तनाव का माहौल बन गया। व्यापारी को न केवल अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा को लेकर भी डर पैदा हो गया। बिना समय गंवाए सतीश अग्रवाल खुद मदनगंज थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे गंभीर अपराध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में तकनीकी साक्ष्य बेहद अहम होते हैं, इसलिए हर कॉल और वॉइस मैसेज की गहराई से जांच की जा रही है।

तकनीकी जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस विदेशी नंबर से आई कॉल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और व्हाट्सएप वॉइस मैसेज की तकनीकी जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कॉल किस देश से की गई, किस नेटवर्क का इस्तेमाल हुआ और असली कॉलर कौन है। साथ ही वॉइस सैंपल का विश्लेषण भी कराया जा रहा है।

रोहित गोदारा या नाम का दुरुपयोग?

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वास्तव में यह धमकी गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से दी गई है या फिर किसी शातिर व्यक्ति ने उसके नाम का इस्तेमाल कर व्यापारी को डराने की कोशिश की है। इससे पहले भी कई मामलों में गैंगस्टर के नाम का दुरुपयोग कर फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

जल्द खुलासे का दावा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। किशनगढ़ जैसे व्यावसायिक शहर में इस तरह की धमकी से व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading