latest-newsअजमेरराजस्थान

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर में श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश चंद्र शर्मा की सेवाएं शुरू

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर में श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश चंद्र शर्मा की सेवाएं शुरू

अजमेर के पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में श्वास एवं क्षय रोग से संबंधित मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत की गई है। हॉस्पिटल में आज से एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रसिद्ध श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश चंद्र शर्मा की नियमित परामर्श सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। इससे अजमेर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।

डॉ सतीश चंद्र शर्मा का चिकित्सा अनुभव

डॉ सतीश चंद्र शर्मा ने एमबीबीएस की डिग्री वी.एम.जी. मेडिकल कॉलेज शोलापुर से प्राप्त की है, जबकि एमडी की विशेषज्ञता एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से हासिल की है। श्वास एवं छाती रोगों के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव रहा है और वे जटिल फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए जाने जाते हैं।

कई गंभीर श्वास रोगों का होगा इलाज

डॉ सतीश चंद्र शर्मा द्वारा अस्थमा, दमा, एलर्जी, निमोनिया, स्लीप एप्निया, सीओपीडी, धूम्रपान से संबंधित श्वास समस्याएं, मोटापे से जुड़ी सांस की परेशानी, फेफड़ों में सिकुड़न और फेफड़ों में पानी भरने जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही कंप्यूटर आधारित फेफड़ों की जांच पीएफटी, ब्रोंकोस्कॉपी, बायोप्सी, एफएनएसी और छाती रोगों की आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

इंटरनेशनल स्तर की जांच और उपचार सुविधा

हॉस्पिटल में इंटरनेशनल ब्रोंकोस्कॉपी और थोराकोस्कोपी तकनीक के माध्यम से रोगों का परीक्षण, निदान और मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा श्वास संबंधी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का भी 24 घंटे प्रबंधन किया जाएगा।

ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं का समय

डॉ सतीश चंद्र शर्मा सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी परामर्श सेवाएं देंगे। इसके साथ ही मरीजों के लिए 24×7 आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने किया स्वागत

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमेश क्षेत्रपाल ने अस्पताल परिवार की ओर से डॉ सतीश चंद्र शर्मा का बुके भेंट कर स्वागत किया। मेडिकल अधीक्षक डॉ मोनिका सचान और डॉ प्रकाश चौधरी ने उन्हें हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं से अवगत कराते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading