शोभना शर्मा। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने फिटनेस और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मिस्टर राजस्थान जैदिया क्लासिक व मिस्टर ब्यावर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2026 के आयोजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 और 25 जनवरी 2026 को ब्यावर शहर के अमरकुंज गार्डन, अजमेर रोड पर आयोजित की जाएगी। इस आयोजन को लेकर प्रदेशभर के बॉडी बिल्डर्स और फिटनेस से जुड़े युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक फिटनेस और अनुशासन का मंच होगी, बल्कि युवाओं को नशामुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का भी माध्यम बनेगी।
जगदंबे फिटनेस क्लब में हुई अहम बैठक
इस आयोजन को लेकर वाबा राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक जगदंबे फिटनेस क्लब, अजमेर रोड पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू जैदिया ने की। उन्होंने दो दिवसीय आयोजन का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।
बैठक में प्रतियोगिता की रूपरेखा, आयोजन स्थल, प्रतिभागियों की संख्या, अतिथियों की सूची और पुरस्कार व्यवस्था सहित कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे।
आयोजन समिति और पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में ब्यावर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इनमें नरेश मदानी, मुरली जगवानी, गुलराज जावा, कपिल यादव, महेश शर्मा (नसीराबाद), गौरव शर्मा, राहुल गुर्जर, श्यामसुन्दर जैदिया, सोनू बंसल, टायसन पण्डित, विनोद शर्मा, अरुण जावा और सतीश चांवरिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
सभी सदस्यों ने आयोजन को लेकर पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिलाया। पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रतियोगिता ब्यावर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में फिटनेस संस्कृति को नई पहचान दिलाने का काम करेगी।
300 से 400 बॉडी बिल्डर्स और गर्ल्स बॉडी बिल्डर्स की भागीदारी
राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू जैदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 300 से 400 बॉडी बिल्डर्स और गर्ल्स बॉडी बिल्डर्स के भाग लेने की संभावना है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बाहर के प्रतिभागी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उच्च स्तरीय जजिंग, अंतरराष्ट्रीय मानकों और पारदर्शी व्यवस्था के तहत आयोजित की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को निष्पक्ष मंच मिल सके।
नामचीन हस्तियां होंगी मुख्य अतिथि
इस भव्य आयोजन में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इनमें दिल्ली से भूपेन्द्र धवन गुरूजी, जो 135 जिम के ओनर हैं, मिस्टर वर्ल्ड चैम्पियन मुकेश सिंह गहलोत, मिस्टर इंडिया जितेन्द्र यादव और विजय कुमार यादव शामिल हैं।
इन दिग्गजों की मौजूदगी से प्रतियोगिता का स्तर और आकर्षण दोनों ही बढ़ने की उम्मीद है।
ब्यावर की 24वीं वार्षिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कपिल यादव (बबलू यादव) ने बताया कि यह आयोजन ब्यावर शहर की 24वीं वार्षिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप होगी। इतने लंबे समय से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन होना, शहर में खेल और फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।
सचिव नरेश मदानी ने जानकारी दी कि वर्ल्ड चैम्पियन अनुज तालियान इस प्रतियोगिता में गेस्ट पोजर के रूप में विशेष प्रदर्शन करेंगे, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा।
फिटनेस और फैशन का संगम
इस प्रतियोगिता में फिटनेस के साथ-साथ फैशन का भी रंग देखने को मिलेगा। मिस ओलंपिया फिटनेस मॉडल ज्योति गुप्ता, बर्नाली शर्मा, प्रीति अरोड़ा और कोलकाता की फैशन मॉडल मंजित सरकार को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। इनकी मौजूदगी से मंच की भव्यता और ग्लैमर दोनों में इजाफा होगा।
पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस का रोमांच
कार्यक्रम के शेड्यूल की जानकारी देते हुए रिंकू जैदिया ने बताया कि 24 जनवरी 2026 को पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 जनवरी को जैदिया क्लासिक मिस्टर राजस्थान और मिस्टर ब्यावर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आयोजित होगी।
इस तरह दो दिनों तक फिटनेस प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
2 लाख रुपये नकद पुरस्कार और बड़े स्पॉन्सर
प्रतियोगिता में कुल 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को सप्लीमेंट ब्लैक कैट कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और आयोजन को पेशेवर रूप मिल सके।
युवाओं में स्वास्थ्य और नशामुक्ति का संदेश
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नशामुक्ति का मजबूत संदेश देना है। आयोजकों का मानना है कि खेल और फिटनेस युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देता है।


