राज्य बजट 2026-27 को अधिक समावेशी और जनआकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों से संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए, ताकि आगामी बजट में जनहित से जुड़े मुद्दों और स्थानीय आवश्यकताओं को प्रभावी रूप से शामिल किया जा सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने न केवल बजट से जुड़े दृष्टिकोण को साझा किया, बल्कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र और पूरे जिले में बीते दो वर्षों में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों का भी विस्तार से उल्लेख किया।
अजमेर को दोनों बजटों में मिली विशेष प्राथमिकता
देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने लगातार दो बजटों में अजमेर जिले को विशेष प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में हर क्षेत्र में विकास को नई गति मिली है और बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है या शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।
उन्होंने बताया कि अजमेर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीन नए रिजर्वायर बनाए जा रहे हैं। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में जल संकट से राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा निवेश
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए 195 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के शुरू होने से मरीजों को जयपुर या अन्य बड़े शहरों में रेफर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा कोटड़ा क्षेत्र में 26 करोड़ रुपये की लागत से 50 बैड का नया सैटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा। जेएलएन अस्पताल में मल्टी लेवल पार्किंग, पीजी गर्ल्स हॉस्टल और नवीन पीडियाट्रिक भवन का उद्घाटन किया जा चुका है। अस्पताल में 24 घंटे कार्यरत स्पीकर हेल्पडेस्क की शुरुआत भी की गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को त्वरित सहायता मिल सके।
शहरी विकास और अधोसंरचना पर फोकस
देवनानी ने कहा कि अजमेर के एंट्री पॉइंट से लेकर पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य किए जाएंगे। चौड़ी सड़कों, बेहतर सफाई व्यवस्था, वेंडिंग जोन, पार्किंग और नगर सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
महानगरों की तर्ज पर अजमेर में एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सेंटर बड़े सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल बनेगा।
30 हजार दर्शक क्षमता वाला मल्टी पर्पज स्टेडियम
माकड़वाली रोड पर पृथ्वीराज नगर योजना के पास मल्टी पर्पज खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। यह स्टेडियम 30 हजार से अधिक दर्शकों की बैठक क्षमता वाला होगा। यहां खेल आयोजनों के साथ-साथ बड़ी सभाएं, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे।
लेपर्ड सफारी और पर्यटन को बढ़ावा
अजमेर के काजीपुरा, खरेखड़ी, अजयसर और आसपास के गांवों में फैली गंगा-भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी विकसित की जा रही है। इस सफारी में पर्यटकों के लिए ट्रैक और रूट, टिकट खिड़की, रेस्ट प्वाइंट्स और सेल्फी प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
शिक्षा, आईटी और सांस्कृतिक विकास
गांधी भवन के पीछे 7 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य बहुमंजिला पुस्तकालय का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह विद्यार्थियों और नियमित पाठकों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा। एमडीएस यूनिवर्सिटी में वैदिक पार्क के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
माकड़वाली क्षेत्र में प्रस्तावित आईटी पार्क रोजगार की नई संभावनाएं खोलेगा। इसके साथ ही अजमेर में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉलेज नए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल शिक्षकों की नई पीढ़ी तैयार करेगा।
कानून व्यवस्था और परिवहन में सुधार
देवनानी ने बताया कि दरगाह संपर्क सड़क पर नई पुलिस चौकी शुरू कर दी गई है, जिससे अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। हरिभाऊ उपाध्याय नगर में नए पुलिस थाने के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है। नए वर्ष में अजमेर को इलेक्ट्रिक बसें भी मिलने जा रही हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
बजट से जुड़े सुझावों पर होगा मंथन
मीडिया संवाद के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मीडियाकर्मियों से मिले सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि बजट 2026-27 आमजन की जरूरतों, विकास की प्राथमिकताओं और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए, ताकि अजमेर और राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा स


