मनीषा शर्मा। राजस्थान के उदयपुर में शनिवार शाम एक भव्य और हाईप्रोफाइल शादी का आयोजन हुआ, जिसने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयसागर झील के बीच बने लग्जरी रेफल्स होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से विवाह किया। झील के शांत वातावरण और आलीशान होटल की खूबसूरती ने इस शादी को बेहद खास बना दिया।
सफेद परिधानों में दिखे दूल्हा-दुल्हन, कृति सेनन भी रहीं मौजूद
शादी के दौरान नूपुर सेनन सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन ने सफेद सूट पहन रखा था। दोनों का लुक काफी एलिगेंट और क्लासिक था। इस खास मौके पर उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी मौजूद रहीं। कृति स्काई ब्लू रंग के गाउन में दिखाई दीं और उन्होंने परिवार के साथ इस खुशी के पल को जमकर एंजॉय किया।
रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से होंगे सात फेरे
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद रविवार को नूपुर और स्टेबिन हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह करेंगे। रविवार सुबह से ही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। इसमें परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा मेहमान शामिल हो रहे हैं। दोनों परिवारों ने इस शादी को निजी और सीमित मेहमानों के बीच ही आयोजित रखा है।
म्यूजिकल नाइट में बी प्राक और सागर भाटिया की शानदार प्रस्तुति
शादी के बाद आयोजित म्यूजिकल नाइट इस वेडिंग का बड़ा आकर्षण रही। इस खास शाम में मशहूर सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बी प्राक ने ‘यूं ही रोने नहीं दूंगा’, ‘किसी और का हूं फिलहाल’ जैसे सुपरहिट गानों की प्रस्तुति देकर माहौल को भावुक और यादगार बना दिया। उनकी परफॉर्मेंस पर मेहमान झूमते नजर आए। वहीं, सागर भाटिया ने ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं’, ‘सानू इक पल चैन न आवे’, ‘जिंदगी बेवफा मैंने माना मगर’ जैसे गीतों से महफिल में सूफियाना रंग घोल दिया।
परिवार और रिश्तेदारों ने डांस कर मनाया जश्न
म्यूजिकल नाइट के दौरान नूपुर और स्टेबिन के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। संगीत, रोशनी और झील के किनारे सजी शाम ने इस समारोह को यादगार बना दिया। शादी में मौजूद मेहमानों ने इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग बताया।
मुंबई में होगा इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन
सूत्रों के अनुसार, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के बाद फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। यह रिसेप्शन 13 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
इस शादी में शामिल होने पहुंची एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने उदयपुर में बिताए गए पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेस शादी के माहौल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं, जिससे यह साफ है कि यह वेडिंग सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि दोस्तों के लिए भी खास अनुभव रही।
होटल रेफल्स में पहले भी हो चुकी हैं हाईप्रोफाइल शादियां
उदयपुर का रेफल्स होटल पहले भी कई चर्चित और हाईप्रोफाइल शादियों का गवाह बन चुका है। यहां भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की IAS अधिकारी परी बिश्नोई की शादी भी हो चुकी है।
उदयपुर बना सेलिब्रिटी वेडिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी एक बार फिर यह साबित करती है कि उदयपुर सेलिब्रिटी वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है। झीलों की नगरी की खूबसूरती, शाही होटल और ऐतिहासिक माहौल इसे खास बनाते हैं।


