राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम जानकारी जारी की है। आयोग ने शुक्रवार, 9 जनवरी को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस और परीक्षा स्कीम जारी कर दी है। यह सिलेबस भविष्य में आयोजित होने वाली RAS भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा। आयोग ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिससे अभ्यर्थी समय रहते अपनी तैयारी को नई परीक्षा योजना के अनुसार ढाल सकें।
2026 में प्रस्तावित है RAS भर्ती परीक्षा
RPSC ने इससे पहले साल 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया था। इस कैलेंडर में कुल 16 परीक्षाओं की संभावित तिथियां तय की गई हैं। इसी क्रम में RAS भर्ती परीक्षा 2025 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा वर्ष 2026 में आयोजित की जानी है। प्रारंभिक परीक्षा के जून 2026 में होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आयोग की ओर से अभी आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जारी किया गया नया सिलेबस
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना को सार्वजनिक किया गया है। नया सिलेबस प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए तैयार किया गया है, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा के स्वरूप और विषयवस्तु की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
कहां और कैसे करें RAS सिलेबस डाउनलोड
RAS भर्ती परीक्षा 2025 का नया सिलेबस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर “राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक एवं मुख्य) परीक्षा” से संबंधित लिंक पर क्लिक कर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में पूरा पाठ्यक्रम और स्कीम दी गई है, जिसे उम्मीदवार आसानी से सेव कर सकते हैं।
पिछले वर्षों की परीक्षा का शेड्यूल
पिछले वर्ष RAS भर्ती परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को हुई थी। इसके बाद इंटरव्यू दिसंबर 2025 में संपन्न कराए गए थे। इसी तरह वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी से डिप्टी कमांडेंट परीक्षा 2025 से होगी और जनवरी से नवंबर के बीच कुल 16 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


