मनीषा शर्मा। साउथ सुपरस्टार यश के जन्मदिन के खास मौके पर 8 जनवरी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। महज कुछ ही दिनों में इस टीजर को 56 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, डार्क टोन और यश की इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के बाद यश की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी और अब टीजर आने के बाद यह साफ हो गया है कि ‘टॉक्सिक’ एक बार फिर बड़े पैमाने पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने वाली है।
‘धुरंधर’ का जलवा अब भी बरकरार
हालांकि ‘टॉक्सिक’ के टीजर की जबरदस्त चर्चा के बावजूद रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का बुखार अभी भी लोगों के सिर से उतरा नहीं है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनकी इंडस्ट्री में लंबे समय तक चर्चा होती रहेगी। ‘धुरंधर’ ने भारत में 35 दिनों के भीतर 790.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1234 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तरह फिल्म ने यश की ही ‘केजीएफ 2’ को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
19 मार्च 2026 को होगी मेगा क्लैश
फिल्मी गलियारों में असली हलचल तब मची, जब यह सामने आया कि यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ दोनों ही 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इस बड़े क्लैश ने फैंस को दो खेमों में बांट दिया है। एक तरफ यश के चाहने वाले ‘टॉक्सिक’ को लेकर उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर रणवीर सिंह के फैंस ‘धुरंधर 2’ को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। यह टक्कर सिर्फ दो फिल्मों की नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के प्रभाव की भी मानी जा रही है, जहां दोनों इंडस्ट्री अपनी-अपनी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी।
‘टॉक्सिक’ vs ‘धुरंधर 2’ को लेकर बंटा इंटरनेट
जैसे ही ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर 2’ को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गईं। ‘धुरंधर’ के चाहने वालों ने फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन को ही ‘धुरंधर 2’ का टीजर बताकर इंटरनेट पर वायरल करना शुरू कर दिया। 15 दिसंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो को अब दोबारा शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 57 सेकेंड के इस वीडियो में रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘धुरंधर 2’ को किसी अलग टीजर या ट्रेलर की जरूरत ही नहीं है, यह क्लिप ही काफी है।
खाड़ी देशों में ‘धुरंधर’ के बैन पर विवाद
‘धुरंधर’ ने जहां दुनियाभर में कमाई के झंडे गाड़े, वहीं खाड़ी देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। इस फैसले के बाद मामला और ज्यादा गरमा गया। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने सरकार से अपील की है कि मिडिल ईस्ट में लगे इस बैन को हटाया जाए। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर खाड़ी देशों में ‘धुरंधर’ को रिलीज की अनुमति मिल जाती है, तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन और भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 19 मार्च 2026 को बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारेगी। ‘टॉक्सिक’ जहां यश की स्टार पावर और साउथ सिनेमा की ग्लोबल फैन फॉलोइंग के साथ आएगी, वहीं ‘धुरंधर 2’ अपने पहले पार्ट की रिकॉर्डतोड़ सफलता और रणवीर सिंह की लोकप्रियता के दम पर उतरेगी।


