शोभना शर्मा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार से जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला भी जोधपुर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरे को प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय स्तर के आयोजनों में भी शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी तय है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार, 9 जनवरी को रात्रि 10 बजकर 25 मिनट पर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनके आगमन के बाद अल्प समय में ही वे बीएसएफ कैंप के लिए रवाना होंगे। रात्रि 10 बजकर 40 मिनट पर अमित शाह ऑफिसर्स मेस, बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। गृह मंत्री का बीएसएफ कैंप में ठहराव सुरक्षा बलों के महत्व और सीमावर्ती क्षेत्रों में उनकी भूमिका को लेकर विशेष संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।
शनिवार, 10 जनवरी को अमित शाह का दिनभर का कार्यक्रम निर्धारित है। वे सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर बीएसएफ कैंप से प्रस्थान कर पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री के संबोधन को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अमित शाह दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान से पुनः बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद वे दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और 2 बजकर 20 मिनट पर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तैयारियां की हैं।
इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला भी जोधपुर में दो दिवसीय स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ओम बिरला शुक्रवार, 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे जोधपुर सर्किट हाउस जाएंगे, जहां दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचकर विश्राम करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वे पोलिटेक्निक ग्राउंड स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
शुक्रवार को कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद ओम बिरला रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार, 10 जनवरी को उनका कार्यक्रम पुनः सुबह शुरू होगा। वे प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर पोलिटेक्निक ग्राउंड स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े लोग शामिल रहेंगे।
शनिवार को कार्यक्रमों के उपरांत ओम बिरला दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर सर्किट हाउस जोधपुर पहुंचकर विश्राम करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजकर 15 मिनट पर वे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


