latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

Retroviwals 26 में डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं—राजस्थान की विरासत पर्यटन की वैश्विक पहचान

Retroviwals 26 में डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं—राजस्थान की विरासत पर्यटन की वैश्विक पहचान

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि राज्य की समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक परंपराएं इसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विशिष्ट पहचान दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करने के साथ-साथ पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं। दीया कुमारी यह बात गुरुवार को जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित Retroviwals 26 कार्यक्रम के दौरान कही।

Retroviwals 26 में जुटे इवेंट और हॉस्पिटैलिटी जगत के दिग्गज

इस कार्यक्रम में लग्जरी शादियों, डेस्टिनेशन इवेंट्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े कई प्रमुख नाम शामिल हुए। कार्यक्रम में विज क्राफ्ट एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर शबास जोसेफ भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विज क्राफ्ट एंटरटेनमेंट ने ही पिछले वर्ष जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आईफा अवॉर्ड समारोह आयोजित किया था, जिसने राजस्थान को वैश्विक मंच पर विशेष पहचान दिलाई थी।

छोटे शहरों की खूबसूरती को भी मिले मंच

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के छोटे-छोटे शहर भी अपनी अनूठी सुंदरता और सांस्कृतिक पहचान के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को छोटे शहरों तक भी ले जाना चाहिए, ताकि वहां की विरासत, संस्कृति और पर्यटन संभावनाओं का भी सही तरीके से उपयोग हो सके। उनके अनुसार कई छोटे शहर ऐसे हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग और विशेष आयोजनों के लिए अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

ऐतिहासिक स्थलों से आकार ले रहा पर्यटन का भविष्य

दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और विरासत स्थल किस तरह से विश्व-स्तरीय समारोहों और उच्च मूल्य वाले पर्यटन के भविष्य को आकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किले, महल और हेरिटेज प्रॉपर्टीज केवल देखने की जगह नहीं हैं, बल्कि ये अनुभवात्मक यात्रा और लग्जरी इवेंट्स के लिए आदर्श स्थल बन चुके हैं। रिट्रोवाइल्स ’26 के दौरान हुई चर्चाओं ने राज्य सरकार के उस दृष्टिकोण को दर्शाया, जिसके तहत राजस्थान को अनुभवात्मक पर्यटन और डेस्टिनेशन इवेंट्स का वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

अनुभवात्मक यात्रा और डेस्टिनेशन इवेंट्स पर जोर

कार्यक्रम में हुई बातचीत और प्रस्तुतियों के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि राजस्थान केवल पारंपरिक पर्यटन तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि अनुभवात्मक यात्रा, लग्जरी शादियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के जरिए नए अवसर पैदा कर रहा है। सरकार और निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य को एक ऐसे डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां संस्कृति, विरासत और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम देखने को मिले।

उत्कृष्ट मेजबानी के लिए दी बधाई

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अनंतारा ज्वेल बाग जयपुर के महाप्रबंधक विमल वर्मा को उत्कृष्ट मेजबानी के लिए बधाई दी। उन्होंने रिट्रोवाइल्स ’26 जैसे प्रभावशाली और सार्थक मंच के सफल आयोजन के लिए कनिका मेहता और निमित मेहता के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से राजस्थान की सकारात्मक छवि और मजबूत होती है।

पर्यटन और संस्कृति को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

रिट्रोवाइल्स ’26 जैसे कार्यक्रम यह साबित करते हैं कि राजस्थान की संस्कृति और विरासत आज भी वैश्विक स्तर पर लोगों को आकर्षित कर रही है। सरकार का प्रयास है कि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिले और राज्य की पहचान एक अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के रूप में और सुदृढ़ हो।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading