मनीषा शर्मा । राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर ऐतिहासिक और शाही वाहनों की भव्य झलक का गवाह बनने जा रही है। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से जयपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 27वें संस्करण का आयोजन आगामी 24 और 25 जनवरी को किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन ताज जय महल पैलेस, जयपुर में आयोजित होगा, जहां देशभर से लाई गई दुर्लभ और ऐतिहासिक कारें प्रदर्शित की जाएंगी।
अशोक क्लब में हुई आयोजन की औपचारिक घोषणा
इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की औपचारिक घोषणा अशोक क्लब में आयोजित राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की सामान्य बैठक के दौरान की गई। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई। क्लब के जनरल सेक्रेटरी अविजित सिंह बदनोर ने आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह एग्जीबिशन देश के सबसे प्रतिष्ठित विंटेज कार आयोजनों में गिनी जाती है।
100 से अधिक विंटेज और क्लासिक कारें होंगी प्रदर्शित
अविजित सिंह बदनोर के अनुसार, इस वर्ष के आयोजन में 100 से अधिक विंटेज और क्लासिक कारें प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें कई कारें ऐसी होंगी जो 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी हैं और ऑटोमोबाइल इतिहास की अमूल्य धरोहर मानी जाती हैं। ये वाहन न केवल राजस्थान, बल्कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से जयपुर लाए जाएंगे।
ऑटोमोबाइल इतिहास की दुर्लभ धरोहरें
एग्जीबिशन में दर्शकों को ऑटोमोबाइल इतिहास की कई दुर्लभ और शाही कारों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। प्रमुख आकर्षणों में फोर्ड मॉडल टी (1913), ऑस्टिन चम्मी (1923), कैडिलैक वी16 (1931), रोल्स रॉयस (1934), पैकर्ड कैवेलियर (1952), कैडिलैक (1958), शेवरले इम्पाला (1958) और इंपीरियल जैसी प्रतिष्ठित कारें शामिल होंगी। ये कारें अपने डिजाइन, इंजीनियरिंग और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती हैं।
24 जनवरी को एग्जीबिशन, 25 को शाही ड्राइव
कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विंटेज और क्लासिक कारों की भव्य एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी। इसके अगले दिन यानी 25 जनवरी को इन ऐतिहासिक वाहनों की विशेष ड्राइव निकाली जाएगी। इस ड्राइव के दौरान जयपुर की सड़कों पर जब ये शाही कारें गुजरेंगी, तो शहरवासियों और पर्यटकों को एक अनोखा और यादगार नज़ारा देखने को मिलेगा।
अनुभवी मैकेनिकों के लिए भी प्रेरणा का मंच
क्लब के उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल ने कहा कि यह आयोजन केवल कार प्रेमियों के लिए ही नहीं है, बल्कि उन पुराने और अनुभवी मैकेनिकों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, जिनका पारंपरिक हुनर बदलती तकनीक और ऑटोमेशन के दौर में पीछे छूटता जा रहा है। यह मंच उनके कौशल को पहचान दिलाने के साथ-साथ नए रोजगार और अवसरों की दिशा में भी अहम भूमिका निभाता है।
पर्यटन और विरासत को बढ़ावा देने का प्रयास
राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम राज्य की शाही विरासत, तकनीकी इतिहास और पर्यटन को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। ताज जय महल पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थल पर इस आयोजन का होना इसकी भव्यता को और भी खास बनाता है।
प्रतिष्ठित आयोजन, बढ़ती लोकप्रियता
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल, उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल, सुधांशु कासलीवाल, हमीद घनी, सुधीर माथुर सहित क्लब के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। आयोजकों के अनुसार, हर साल इस इवेंट की लोकप्रियता बढ़ रही है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने जयपुर पहुंचते हैं।


