राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक निदेशक (डीएनए डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) प्रतियोगी परीक्षा–2025 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन मिल सकेगा।
आरपीएससी के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इन पदों के लिए आयोग द्वारा 23 दिसंबर 2025 को आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों में इस भर्ती को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
27 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन या निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
अक्टूबर 2026 में होगी परीक्षा
आयोग द्वारा प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर 2026 के बीच किया जाएगा। सिलेबस जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को लगभग नौ महीने का समय मिलेगा, जिसमें वे रणनीतिक रूप से अपनी तैयारी कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेबस पहले जारी होने से अभ्यर्थियों को विषयों की गहराई समझने और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए अंतिम मौका
इसी के साथ आरपीएससी ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती–2024 के अंतर्गत बायोलॉजी डिवीजन के 5 अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है। आयोग के वरिष्ठ उप सचिव श्री प्रकाश चंद ओझा ने बताया कि ये अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित अवधि में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए थे।
अब इन अभ्यर्थियों को 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 की रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।
आवेदन में लापरवाही पड़ सकती है भारी
आरपीएससी ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र मानते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने और समय पर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की गई है।


