latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

जयपुर में आर्मी डे परेड: लड़ाकू विमान, टैंक और ड्रोन का भव्य प्रदर्शन

जयपुर में आर्मी डे परेड: लड़ाकू विमान, टैंक और ड्रोन का भव्य प्रदर्शन

मनीषा शर्मा। जयपुर 15 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। आर्मी डे परेड की तैयारियां शहर में तेजी से चल रही हैं और सैन्य दल लगातार रिहर्सल कर रहे हैं। इन अभ्यास सत्रों में सेना के मार्च-पास्ट, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का व्यापक प्रदर्शन किया गया। साथ ही हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट रिहर्सल ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया।

रिहर्सल के दौरान सैन्य टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं और नेपाल आर्मी का बैंड भी परेड में सम्मिलित रहा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महल रोड और आसपास के क्षेत्रों में पहले ही ट्रैफिक नियंत्रण लागू कर दिया गया है।

पहली बार छावनी क्षेत्र से बाहर परेड

इस बार एक खास बात यह है कि आर्मी डे परेड पहली बार सैन्य छावनी क्षेत्र के बाहर आयोजित की जा रही है। मुख्य परेड महल रोड, जगतपुरा पर होगी।
9, 11 और 13 जनवरी को होने वाली रिहर्सल आम नागरिकों के लिए भी खुली रहेगी। अनुमान है कि रिहर्सल और मुख्य आयोजन में मिलाकर लगभग डेढ़ लाख लोग हिस्सा ले सकते हैं।

1 जनवरी से महल रोड पर प्रतिदिन अभ्यास जारी है। शुरुआती दिनों में एनसीसी कैडेट्स ने भी परेड के साथ कदम मिलाया। इसके अलावा 15 जनवरी की शाम एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ आयोजित की जाएगी, जिसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को होगा।

सम्मान, सैन्य प्रदर्शन और 1000 ड्रोन का शो

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान, पारंपरिक युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित लाइट-एंड-साउंड शो पेश किया जाएगा।
सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा 1000 ड्रोन का शानदार शो। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जयपुर पहुंचेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।

परेड में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन और विभिन्न सैन्य टुकड़ियों का समन्वित प्रदर्शन होगा। नेपाल आर्मी बैंड की मौजूदगी इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करेगी। आयोजन का उद्देश्य सेना और नागरिकों के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत बनाना है।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रिहर्सल के दौरान आमजन की सुरक्षा और सुगमता को देखते हुए ट्रैफिक रूट बदले गए हैं।
एनआरआई चौराहे से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य यातायात बंद रहेगा। आसपास की कॉलोनियों से महल रोड की ओर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षयपात्र की ओर जाने वाले वाहनों को हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड पर डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और आवश्यकतानुसार ही इन क्षेत्रों में यात्रा करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading