शोभना शर्मा। नववर्ष के मौके पर जहां राजस्थान समेत देशभर में पर्यटन स्थलों पर रौनक दिखाई दे रही है, वहीं राज्य की राजनीति से जुड़ी एक अलग तस्वीर भी सामने आई है। नए साल के जश्न के बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार के कई विधायक निजी विदेशी यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस यात्रा को पूरी तरह निजी बताया जा रहा है, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें विधायक फ्लाइट के भीतर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस विदेशी यात्रा में राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े भाजपा विधायक और कुछ पार्टी नेता शामिल हैं। यात्रा का उद्देश्य नववर्ष अवकाश के दौरान निजी समय बिताना बताया जा रहा है। हालांकि यात्रा के दौरान सामने आया वीडियो इस दौरे को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के भीतर विधायक धार्मिक माहौल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
इस यात्रा में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हैं। बालमुकुंद आचार्य को लंबे समय से धार्मिक प्रवृत्ति और खुले तौर पर आस्था प्रकट करने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। वीडियो में वह अन्य भाजपा विधायकों और नेताओं के साथ श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी सहयात्री या दल के ही किसी सदस्य द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो चुका है।
फ्लाइट में किए गए इस सामूहिक भक्ति पाठ को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक वर्ग इसे आस्था और धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहा है, जबकि कुछ लोग सार्वजनिक परिवहन में इस तरह के आयोजन पर सवाल भी उठा रहे हैं। इसके बावजूद वीडियो को बड़ी संख्या में लोग साझा कर रहे हैं और यह राजस्थान की राजनीति से जुड़े नए साल के सबसे चर्चित वीडियो में से एक बन गया है।
इसी कड़ी में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भागचंद टांकडा के निजी विदेश दौरे की भी जानकारी सामने आई है। भागचंद टांकडा अपने परिवार के साथ आठ दिवसीय निजी यात्रा पर दुबई रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह यात्रा पूरी तरह पारिवारिक है और किसी भी तरह के आधिकारिक कार्यक्रम से जुड़ी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिनिधिमंडल 8 जनवरी की रात भारत वापस लौटेगा। विधायक के करीबी लोगों का कहना है कि नए साल की छुट्टियों का उपयोग कर परिवार के साथ समय बिताने के उद्देश्य से यह यात्रा तय की गई है।
एक ओर जहां विधायक निजी विदेश यात्राओं को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नववर्ष के अवसर पर धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय नजर आए। मुख्यमंत्री बुधवार को जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पूंछरी का लौठा पहुंचे। यहां उन्होंने पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर में विधिवत दर्शन किए और प्रदेश तथा देश की सुख-समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर परिसर में अपनी पत्नी के साथ आम श्रद्धालु की तरह श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पांच साष्टांग प्रणाम किए। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह का औपचारिक प्रोटोकॉल नहीं अपनाया और स्वयं को एक साधारण भक्त के रूप में प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सप्तकोसीय परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ भी किया, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
राजस्थान में नववर्ष के अवसर पर यह तस्वीर दो अलग-अलग लेकिन आपस में जुड़ी प्रवृत्तियों को दिखाती है। एक ओर जहां जनप्रतिनिधि निजी तौर पर विदेशों में नया साल मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य का शीर्ष नेतृत्व धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर आस्था और परंपरा से जुड़ाव प्रदर्शित कर रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे अवसरों पर सामने आने वाली गतिविधियां अक्सर सार्वजनिक चर्चा का विषय बन जाती हैं, खासकर जब सोशल मीडिया के माध्यम से वे तेजी से लोगों तक पहुंचती हैं।


