latest-newsराजस्थान

राजस्थान में New Year पर्यटन बूम: जयपुर-उदयपुर-जैसलमेर में जबरदस्त भीड़

राजस्थान में New Year  पर्यटन बूम: जयपुर-उदयपुर-जैसलमेर में जबरदस्त भीड़

मनीषा शर्मा।  सितंबर से शुरू होने वाला राजस्थान का पर्यटन सीजन दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक पूरी रफ्तार पकड़ लेता है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आता है, देसी और विदेशी दोनों तरह के सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। 31 दिसंबर को राज्य के प्रमुख पर्यटन शहरों — जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर — में उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। लोग 2025 को विदा करने और 2026 का यादगार आगाज करने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की योजनाएं बनाकर पहुंच चुके हैं।

जयपुर के पर्यटन स्थलों पर रिकार्ड भीड़

राजधानी जयपुर इस समय देश-विदेश के पर्यटकों से खचाखच भर चुका है। हवा महल, आमेर महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ जैसे स्थलों पर सुबह से ही लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। होटल और रिसॉर्ट पहले ही दिनों में बुक हो चुके हैं। जयपुर होटल एसोसिएशन के अनुसार, न्यू ईयर वीकेंड के लिए लगभग सभी कमरों की एडवांस बुकिंग हो गई, जिससे शहर के पर्यटन कारोबार में बड़ा उछाल आया है। शॉपिंग मॉल, फूड कोर्ट और मनोरंजन स्थलों पर भी जश्न का खास माहौल बना हुआ है।

उदयपुर और जैसलमेर में पर्यटकों का सैलाब

लेक सिटी उदयपुर और स्वर्ण नगरी जैसलमेर इस मौसम में पर्यटकों के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन साबित हो रहे हैं। झीलों, महलों और हेरिटेज होटलों के कारण उदयपुर रोमांटिक और फैमिली टूर दोनों के लिए आदर्श विकल्प बन चुका है। वहीं जैसलमेर में थार के सम धोरों पर डेजर्ट सफारी, कैंप स्टे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सैलानियों को खूब आकर्षित किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 दिसंबर की शाम तक जैसलमेर में लाख के करीब पर्यटक पहुंच सकते हैं, जो बीते वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

होटल फुल — कई जगहों पर कमरे चार गुना महंगे

पर्यटन सीजन के चरम पर आने से होटल उद्योग में जबरदस्त रौनक है। जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर में बड़े-बड़े होटल पूरी तरह फुल हो चुके हैं। कई छोटे गेस्ट हाउस और होम-स्टे में भी जगह मिलना मुश्किल हो गया है। अचानक बढ़ी मांग के चलते कई जगह कमरे सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुना महंगे दामों पर उपलब्ध हैं। जिन सैलानियों ने पहले से बुकिंग नहीं करवाई, उन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात गुजारनी पड़ रही है। इसके बावजूद पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हो रहा और वे रेगिस्तान तथा हेरिटेज स्थलों का आनंद उठाने में जुटे हुए हैं।

कड़ाके की ठंड में भी बना रोमांच का माहौल

राजस्थान के कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन ठंड का असर न्यू ईयर के उत्साह पर नहीं पड़ा। देर रात तक संगीत कार्यक्रम, सांस्कृतिक शो और खास न्यू ईयर इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। रेगिस्तान में बोनफायर, लोकनृत्य और तारे भरे आसमान के बीच कैंपिंग जैसी गतिविधियां सैलानियों के लिए खास अनुभव बन गई हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस सीजन से होटल, टैक्सी, हैंडीक्राफ्ट, फूड और स्थानीय कारोबार को बड़ी आर्थिक मजबूती मिलेगी।

पर्यटन उद्योग को नई उम्मीद

न्यू ईयर सीजन में आई यह जबरदस्त भीड़ न सिर्फ पर्यटन कंपनियों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। गाइड, फोटोग्राफर, ट्रैवेल एजेंसियां और हस्तशिल्प विक्रेता अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाले महीनों में भी पर्यटकों के बढ़ते कदमों से राजस्थान की अर्थव्यवस्था और मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading