मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर और पुष्कर पर्यटन के लिहाज से हमेशा खास माने जाते हैं, और इस बार New Year 2026 का जश्न दोनों शहरों को और ज्यादा चमका रहा है। शहर के 50 से अधिक बड़े होटल और रिसोर्ट्स में म्यूजिक नाइट, गाला डिनर और थीम-बेस्ड पार्टियों की शुरुआत हो चुकी है। आयोजकों ने मेहमानों को एक यादगार अनुभव देने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
होटलों और रिसोर्ट्स को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। बड़े मंच बनाए गए हैं जहां लोक कलाकारों के साथ-साथ आमंत्रित सेलिब्रिटी प्रस्तुति देंगे। जैसे-जैसे घड़ी रात के 12 के करीब पहुंचेगी, आतिशबाजी और म्यूजिक के बीच वर्ष 2026 का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा, वहीं लोग बीते साल 2025 को अलविदा कहेंगे।
इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर न केवल राजस्थान बल्कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों से युवक-युवतियां, दंपति और परिवार पहले ही पहुंच चुके हैं। कई विदेशी सैलानियों ने भी एडवांस बुकिंग कराई है। इससे होटल-रिसोर्ट्स में रौनक और बढ़ गई है और पर्यटन कारोबारियों के लिए यह बड़ा मौका साबित हो रहा है।
पार्टी पैकेजों में किड्स-फ्रेंडली एक्टिविटीज, डिनर बफे, डीजे नाइट, लाइव परफॉर्मेंस और विशेष राजस्थानी व्यंजन शामिल किए गए हैं। आयोजकों का मानना है कि नए साल के मौके पर आने वाले मेहमानों को सुरक्षित, आनंददायक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
दूसरी ओर, जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारियों को पूरी मजबूती दी है। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में अजमेर और पुष्कर के कई मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि भीड़-भाड़ के बीच किसी तरह की अव्यवस्था न हो। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नए साल के जश्न के साथ सुरक्षा को संतुलित रखने की यह कोशिश स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए राहत देने वाली है। प्रशासन चाहता है कि सेलिब्रेशन आनंद और सुरक्षा के बीच संतुलित रहे, ताकि हर मेहमान अजमेर-पुष्कर की मेहमाननवाजी की याद लेकर लौटे।


