latest-newsराजस्थानसीकर

खाटूश्यामजी में 5 जनवरी तक VIP दर्शन पर रोक, नए साल और एकादशी पर 15 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद

खाटूश्यामजी में 5 जनवरी तक VIP दर्शन पर रोक, नए साल और एकादशी पर 15 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद

शोभना शर्मा।  राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में एकादशी और नए साल के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्रीश्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मंदिर में 5 जनवरी तक VIP दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी गई है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्थित दर्शन और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस दौरान करीब 15 लाख श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंच सकते हैं। हर साल दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में खाटूश्यामजी में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इस बार एकादशी और नए साल का संयोग होने से भीड़ और अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।

29 दिसंबर से 2 जनवरी तक पांच दिवसीय मेला

खाटूश्यामजी में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की तैयारियों में श्रीश्याम मंदिर कमेटी के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि मेला रींगस से शुरू होकर खाटूश्याम धाम तक फैला रहेगा। पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग, विश्राम स्थल और जल व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

VIP दर्शन के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

भीड़ का फायदा उठाकर VIP दर्शन के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने 22 दिसंबर को बाबा पार्किंग क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। यह व्यक्ति श्रद्धालुओं से 500 से 1000 रुपये लेकर VIP दर्शन कराने का झांसा दे रहा था। पुलिस और मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। फिलहाल VIP दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है और 5 जनवरी तक सभी श्रद्धालुओं को सामान्य लाइन में ही दर्शन करने होंगे। किसी को भी VIP दर्शन के नाम पर पैसे देना पूरी तरह गलत और गैरकानूनी है।

दर्शन के लिए बनाए गए 14 लाइन सिस्टम

श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देशभर से श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दर्शन के लिए कुल 14 लाइनें बनाई गई हैं। सभी भक्तों को इन्हीं निर्धारित लाइनों में लगकर दर्शन करने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 जनवरी तक VIP दर्शन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। दर्शन पूरी तरह सामान्य व्यवस्था के तहत होंगे। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या दलालों के झांसे में न आएं।

प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद

पांच दिवसीय मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने मेला व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।

रींगस रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम

खाटूश्यामजी आने वाले अधिकांश श्रद्धालु रींगस रेलवे स्टेशन के जरिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी विशेष तैयारियां की हैं। देश के विभिन्न स्टेशनों से रींगस के लिए 24 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रींगस स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा बल और सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन से खाटूश्याम धाम तक पहुंचने के लिए परिवहन व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है।

श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील

मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य और अनुशासन बनाए रखें। VIP दर्शन के नाम पर किसी को भी पैसे न दें और केवल निर्धारित लाइनों से ही दर्शन करें। प्रशासन का कहना है कि सभी भक्तों को समान रूप से दर्शन का अवसर मिले, यही इस व्यवस्था का उद्देश्य है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading