मनीषा शर्मा। आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ अब पहले की तुलना में और आसान हो गया है। पहले कार्ड बनवाने के लिए कई लोग CSC केंद्र, कैंप या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते थे। कई जगह लंबी कतारें, फॉर्म भरने में दिक्कत और समय की समस्या आती थी। लेकिन अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने स्पष्ट किया है कि लोग Ayushman App डाउनलोड करके घर बैठे ही अपना कार्ड बनवा सकते हैं, पात्रता जांच सकते हैं और कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। NHA ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में बताया कि इस ऐप के जरिए लाभार्थियों को पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से उपलब्ध कराई गई है। इससे समय भी बचेगा और अनावश्यक दौड़-भाग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Ayushman App कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में
Google Play Store (Android) या
Apple App Store (iPhone)
पर जाकर Ayushman App सर्च करें। यह ऐप पूरी तरह फ्री है और कुछ ही सेकंड में इंस्टॉल हो जाता है।
लॉगिन कैसे करें
ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे खोलें और:
होम पेज पर Login बटन पर टैप करें।
Login As में Beneficiary विकल्प चुनें।
स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा भरें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
आपके फोन पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और आगे बढ़ें।
लॉगिन पूरा होते ही सिस्टम आपको योजना से जुड़ी सेवाएं दिखाने लगता है।
कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility) कैसे जांचें
अब स्क्रीन पर एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा। इसमें:
Scheme में PMJAY चुनें
State में अपना राज्य चुनें
Sub Scheme में PMJAY चुनें
Search By में
आधार नंबर,
Family ID (जैसे राशन कार्ड),
या PMJAY कार्ड नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें
आवश्यक जानकारी भरकर कैप्चा दर्ज करें और Check Eligibility पर टैप करें।
यदि आप योजना में शामिल हैं, तो सिस्टम आपकी डिटेल्स दिखा देगा। अगर नहीं, तो संदेश आएगा कि सर्च किए गए क्राइटेरिया में लाभार्थी उपलब्ध नहीं है।
पात्रता के बाद क्या करना है
पात्रता कन्फर्म होने पर स्क्रीन पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे।
जिनका कार्ड पहले से बना है, उनके नाम के सामने Download Card का हरा विकल्प दिखाई देगा।
जिनका कार्ड नहीं बना है, उनके सामने Do e-KYC लिखा होगा।
डाउनलोड वाले विकल्प से तुरंत कार्ड की सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं। बाकी लोगों को पहले e-KYC पूरा करना जरूरी है।
Ayushman App पर e-KYC कैसे करें
नाम के आगे दिख रहे Do e-KYC पर टैप करें।
Authentication मेन्यू में Aadhaar OTP चुनें।
आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
सहमति देकर OTP दर्ज करें।
इसके बाद ऐप आपसे
आधार OTP
और फोन OTP (यदि भेजा गया हो)
दर्ज करवाकर आपका वेरिफिकेशन पूरा कर देता है।
e-KYC पेज पर अंतिम प्रक्रिया
e-KYC पेज में आपको:
Aadhaar ID
Member ID
Family ID
जैसी डिटेल्स दिखाई देंगी। नीचे स्क्रॉल करें और फिर से Aadhaar OTP के जरिए e-KYC ऑप्शन चुनें।
अब:
आधार नंबर डालें और कंसेंट फॉर्म स्वीकार करें।
मोबाइल पर आया OTP और आधार OTP दर्ज करें।
ऐप कैमरा ऑन करेगा — यहां अपनी फोटो क्लिक करें और अपलोड करें।
सिस्टम आपकी फोटो को आधार डेटा से मैच करेगा।मांगी गई बाकी जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करें।
कुछ देर में आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी और कार्ड जेनरेट हो जाएगा।
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें
प्रोसेस पूरा होने के बाद:
फिर से नाम के आगे जाकर Download Card पर टैप करें।
कार्ड की PDF सॉफ्ट कॉपी फोन में सेव हो जाएगी।
इस कार्ड का प्रिंट निकालकर अस्पताल में उपयोग किया जा सकता है।
क्यों फायदेमंद है Ayushman App
डिजिटल प्रक्रिया से:
समय और पैसे दोनों बचते हैं
गलत जानकारी की संभावना कम होती है
परिवार के सभी सदस्यों के कार्ड एक ही ऐप में दिख जाते हैं
जरूरत पड़ने पर कार्ड तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है
सबसे बड़ी बात, किसी एजेंट या बिचौलिए पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहती।
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। Ayushman App ने इस दिशा में बड़ी राहत दी है, क्योंकि अब लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे कार्ड बनवा सकते हैं, e-KYC कर सकते हैं और इलाज के समय तुरंत कार्ड दिखा सकते हैं। अगर आप या आपके परिवार में कोई पात्र है, तो एक बार ऐप पर अपनी जानकारी जरूर जांचें — हो सकता है 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच पहले से आपके लिए स्वीकृत हो।


