latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

भाजपा सरकार के 2 साल पूरे, दिसंबर में रोजगार मेले में 18 हजार युवाओं को मिलेंगे बधाई पत्र

भाजपा सरकार के 2 साल पूरे, दिसंबर में रोजगार मेले में 18 हजार युवाओं को मिलेंगे बधाई पत्र

शोभना शर्मा।  राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे  होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार इस अवसर को उपलब्धियों के प्रदर्शन और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर देख रही है। इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दिसंबर माह के अंत तक प्रस्तावित रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश के 18 हजार से अधिक चयनित युवाओं को नियुक्ति से पहले बधाई पत्र दिए जाने की तैयारी की जा रही है।

कौशल विभाग बना नोडल एजेंसी

राज्य सरकार ने रोजगार मेले के आयोजन के लिए कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग को नोडल विभाग बनाया है। हालांकि अभी तक रोजगार मेले की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा सकता है, जिससे सरकार के दो वर्ष पूरे होने के कार्यक्रमों को रोजगार सृजन से जोड़ा जा सके।

18 हजार से अधिक चयनितों को मिलेंगे बधाई पत्र

रोजगार मेले में सबसे अधिक बधाई पत्र चिकित्सा विभाग के चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे। चिकित्सा विभाग में ही करीब 8 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा पटवारी भर्ती के 3200 पदों, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और लेखा सहायक के 2600 पदों, लाइब्रेरियन के 600 पदों और पशुधन निरीक्षक के 2590 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को भी बधाई पत्र सौंपे जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि चयनित युवाओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने से पहले उन्हें सम्मानित किया जाए और विश्वास दिलाया जाए कि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

पहले से चल रही भर्तियों के रिक्त पद भी भरे जाएंगे

राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से चल रही भर्तियों में जो पद रिक्त रह गए हैं, उन्हें भी भरने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। फार्मासिस्ट भर्ती के 18 रिक्त पद, पशु परिचर भर्ती के 281 पद, शिक्षक भर्ती लेवल वन और लेवल टू के 338 पद, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के 167 रिक्त पदों समेत करीब एक हजार अन्य भर्तियों के बचे हुए पदों को भरने पर काम किया जा रहा है। इन भर्तियों को शामिल किए जाने से युवाओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे रोजगार मेले का दायरा और व्यापक हो सकता है।

बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल

राजस्थान बेरोजगार यूनियन का कहना है कि बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ होने से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है। यूनियन का मानना है कि यदि सरकार समयबद्ध तरीके से नियुक्ति पत्र जारी करती है, तो यह युवाओं का सरकार पर भरोसा मजबूत करेगा। लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

चयनित एफएसओ अभी भी इंतजार में

हालांकि रोजगार मेले में सभी चयनित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 296 पदों पर भर्ती होना अभी शेष है, लेकिन इन पदों को रोजगार मेले में शामिल नहीं किया गया है। दोनों एफएसओ भर्तियों का अंतिम परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और सफल अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में इन भर्तियों का मामला न्यायालय में विचाराधीन था, लेकिन अब कोर्ट से भी क्लीयरेंस मिल चुकी है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि एफएसओ भर्ती के चयनितों को नियुक्ति पत्र कब जारी किए जाएंगे।

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के चयनित भी असमंजस में

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के तहत डेढ़ हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को पूर्व में आयोजित रोजगार मेले में बधाई पत्र दिए जा चुके हैं। उस समय चयनितों को जल्द नियुक्ति मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके हैं। इस कारण चयनित अभ्यर्थियों में असंतोष और अनिश्चितता बनी हुई है। उनका कहना है कि बधाई पत्र मिलने के बाद भी नियुक्ति में देरी से मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।

सरकार पर टिकी युवाओं की निगाहें

भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रस्तावित रोजगार मेला युवाओं के लिए उम्मीद का बड़ा मंच माना जा रहा है। हालांकि बधाई पत्र के बाद वास्तविक नियुक्ति प्रक्रिया कितनी तेजी से पूरी होती है, यह आने वाले समय में सरकार की मंशा और प्रशासनिक क्षमता को दर्शाएगा। फिलहाल प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले और उससे जुड़ी घोषणाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading