latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- बीमारी बन चुकी पार्टी दूसरों को भी डुबो देती है

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- बीमारी बन चुकी पार्टी दूसरों को भी डुबो देती है

शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए उसे भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का प्रतीक बताया। जयपुर में जल महल की पाल पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी पार्लियामेंट से लेकर पंचायत तक मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अपने ही कर्मों, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति के चलते आज वह जमीन पर आ चुकी है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि कांग्रेस अब एक ऐसी बीमारी बन गई है, जो जिसके साथ जाती है, उसे भी गड्ढे में ले जाती है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस ने छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन किया, वहां उसने न केवल खुद को नुकसान पहुंचाया बल्कि उन दलों को भी राजनीतिक रूप से कमजोर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने आचरण और नीतियों पर आत्ममंथन करने के बजाय केवल अवसरवादी राजनीति में लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस कहीं-कहीं दिखाई जरूर दे जाती है, लेकिन आने वाले समय में उसका राजनीतिक अस्तित्व और भी कमजोर होने वाला है।

स्वच्छता को लेकर दिया सामाजिक संदेश

राजनीतिक बयान के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से स्वच्छता को लेकर भी मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज और सरकार की साझा जिम्मेदारी है। आमजन को चाहिए कि वे स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान करें और उनके कार्य में सहयोग दें, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील की और इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए जरूरी बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि यदि स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया जाए, तो प्रदेश और देश दोनों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है।

स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान और योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट वितरित की गईं और चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही ‘इंप्लिमेंटेशन प्लान फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री सिटीज’ नामक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इन जनप्रतिनिधियों के साथ जल महल की पाल पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया, जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

ओडीएफ प्लस की दिशा में राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के जनआंदोलन में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में 2 लाख 62 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों और 4 हजार से ज्यादा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 42 हजार 492 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है, जो स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

रोजगार और भ्रष्टाचार पर सरकार का दावा

मुख्यमंत्री ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दौरान 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी गई हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय कई बार पेपर लीक की घटनाएं हुईं, जबकि उनकी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

कुल मिलाकर, जल महल की पाल पर आयोजित यह कार्यक्रम जहां एक ओर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता नजर आया, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कांग्रेस पर दिए गए तीखे बयान ने राजस्थान की राजनीति को भी गरमा दिया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading